Advertisment

Noida Big Accident: नोएडा में फिर बड़ा हादसा ! दीवार गिरने से कई लोग फंसे, कई ने तोड़ा दम

नोएडा के सेक्टर-21 में एक दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसके नीचे दबने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

author-image
Bansal News
Noida Big Accident: नोएडा में फिर बड़ा हादसा ! दीवार गिरने से कई लोग फंसे, कई ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश।  Noida Big Accident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर नोएडा के सेक्टर-21 में एक दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसके नीचे दबने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

Advertisment

जानें कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चलें कि, इस घटना को लेकर डीएम सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि, नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में जल वायु विहार के बगल के नाली के मरम्मत के कार्यों का ठेका दिया था। मजदूर जब ईंट निकाल रहे थे तब बगल की दीवार उनके ऊपर गिर गई। इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी।

मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई

आपको बताते चलें कि, घटना की जानकारी में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि, सूचना मिलने पर पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वहां दबे लोगों को बाहर निकाला गया। उनमें से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले में FIR दर्ज़ करके कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Uttar Pradesh noida Building Collapse "building collapse in greater noida" "buildings collapse" "noida extenshion building collapse news" "noida extension buildings collapse" "under construction building collapse in noida" building collapse in noida greater noida building collapse noida building collapse
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें