Advertisment

Makeup Side Effect: मेकअप का दिखा साइड इफेक्ट, खूबसूरती बढ़ाने के चक्कर में बिगड़ा युवती का चेहरा

Makeup Side Effect: आज कल महिलाएं अपने चेहेरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रोज कुछ ना कुछ नया करती और सोचती हैं। मगर उत्तर प्रदेश के

author-image
anurag dubey
Makeup Side Effect: मेकअप का दिखा साइड इफेक्ट, खूबसूरती बढ़ाने के चक्कर में बिगड़ा युवती का चेहरा

हाइलाइट्स

  • घर लौटी तो कुछ घंटों के बाद उसका पूरा का पूरा चेहरा ही बदल गया
  • पार्लर वालों ने महिला का पूरा चेहरा किया खराब
  • पार्लर वालों ने एडवांस बुकिंग के लिए 5 लाख पहले ही जमा करा लिए
Advertisment

Makeup Side Effect: आज कल महिलाएं अपने चेहेरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रोज कुछ ना कुछ नया करती और सोचती हैं। मगर उत्तर प्रदेश के नोएडा से ऐसा मामला सामने आया जिसको देखने के बाद सभी हैरान हो जाएंगे। महिला मेकअप (Makeup Side Effect) कराने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी मगर जब घर लौटी तो कुछ घंटों के बाद उसका पूरा का पूरा चेहरा ही बदल गया।

मामला गाजिाबाद का है, जहां गाजियाबाद की एक महिला को सगाई समारोह में जाना था तो उसने मेकअप कराने के (Makeup Side Effect)पार्लर में अपॉइंटमेंट बुक की ब्यूटी पार्लर वालों ने महिला से दावा किया था कि वह उसे बेहतर ट्रीटमेंट करेंगे और वे अच्छी क्लालिटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। महिला पार्लर पहुंची और उसने मेकअप किया इसके बाद वह सगाई में चली गई।

मेकअप लिए पहले जमा कराए 5 लाख

गाजियाबाद की महिला से ब्यूटी पार्लर वालों ने एडवांस बुकिंग के लिए 5 लाख पहले ही जमा करा लिए, मेकअप कराकर महिला जैसे ही सगाई में पहुंची तो उसके कुछ ही देर बाद उसके चेहरे पर लाल लाल धब्बे बन गए। उसका चेहरा पूरी तरीके से लाल पड़ गया। वह अपने चेहरे को खुद शीशे में नहीं देख पा रही थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Sarkari Teacher Bharti: नहीं होगी सरकारी शिक्षकों की भर्ती, 5000 से ज्यादा स्कूल मर्ज करने की तैयारी, आदेश जारी

पार्लर वालों ने महिला का पूरा चेहरा किया खराब

अपने आप को जब महिला ने शीशे में देखा तो उसका चेहरा पूरे तरीके से खराब हो चुका था। उसके चेहरे पर लाल लाल धब्बों ने घेरा बना लिया था। वह फौरन ही डॉक्टर के पास पहुंची तो डॉक्टर ने कहा कि उसे पार्लर वालों गलत और एक्सपाइरी क्रीम लगा दी गई है। इस कारण उसके चेहरे की ये हालत हुई है। जानकारी के मुताबिक यह मामला हाल फिलहाल नहीं है, यह पिछले साल आ गया था। युवती ने ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने के बाद उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग ने मामले की जांच के बाद ब्यूटी पार्लर प्रबंधन को युवती को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

ब्यूटी पार्लर जाने वालों के लिए सलाह

यदि आप भी ब्यूटी पार्लर जाते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें चेहरे पर इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट जरूर देखें। अच्छी गुणवत्ता वाले ब्यूटी पार्लर पर ही भरोसा करें। सामान खराब ना हो इसके चक्कर में कई बार ब्यूटी पार्लर वाले एक्सपायरी डेट का प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लेते हैं। उपभोक्ता आयोग के आदेश के बाद ब्यूटी पार्लर प्रबंधन ने युवती को मुआवजा देना शुरू कर दिया है। यह मामला उन लोगों के लिए एक सबक है जो ब्यूटी पार्लर में सेवाएं लेते हैं।

Advertisment

Aaj Ka Mousam: उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश और बिजली गिरने से अब तक 45 की मौत, 13 जिलों में भारी बारिश

 उत्तर प्रदेश में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। बुधवार सुबह वाराणसी और सहारनपुर में झमाझम बारिश के साथ मानसूनी सीजन की शुरुआत हो गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून बिहार के रास्ते यूपी में प्रवेश कर चुका है और अगले 4-5 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसका असर बना रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

Noida beauty parlor case expired products in makeup Noida makeup dispute marks on face from beauty parlor consumer commission beauty parlor case Ghaziabad girl makeup
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें