Advertisment

Water Crisis in Raipur: महापौर ने क्‍यों कहा कि पीएम मोदी को बैठा देंगे तब भी कुछ नहीं होगा? जानें क्‍या है समस्‍याएं

Water Crisis in Raipur: राजधानी के डेढ़ लाख घरों में आज नहीं आएगा पानी, टैंकर मंगवाने के लिए यहां संपर्क करें

author-image
Sanjeet Kumar
Water Crisis in Raipur: महापौर ने क्‍यों कहा कि पीएम मोदी को बैठा देंगे तब भी कुछ नहीं होगा? जानें क्‍या है समस्‍याएं

   हाइलाइट्स

  • आज नए-पुराने फिल्‍टर प्‍लांट को जोड़ने का होगा कार्य
  • 10 घंटे तक निगम अमला मरम्‍मत का काम करेगा
  • पार्षद से संपर्क कर पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं
Advertisment

Water Crisis in Raipur: रायपुर में गर्मी का असर जारी है। गर्मी में राजधानी के कई इलाकों में जल संकट गहरा जाता है। वहीं नगर निगम शहर में नियमित पानी की सप्‍लाई के लिए मरम्‍मत का कार्य कर रहा है।

इसके चलते रायपुर के लगभग डेढ़ लाख से ज्‍यादा घरों में आज पानी की सप्‍लाई नहीं की जाएगी। इससे लोगों को पानी की समस्‍या से जूझना पड़ सकता है।

इधर महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर की समस्‍याओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बयान में उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी को बैठा देने की बात कही है।

Advertisment

इतना ही नहीं उन्‍होंने कहा कि इन समस्‍याओं का समाधान पीएम को बैठाने के बाद भी नहीं होगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790572536121454872

बुधवार को राजधानी में जल संकट (Water Crisis in Raipur) और ज्‍यादा गहरा जाएगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि नगर निगम के द्वारा पुराने और नए फिल्‍टर प्‍लांट को जोड़ने का काम किया जा रहा है।

इसके चलते शहर में पानी की सप्‍लाई बंद की गई है। इस संबंध में नगर निगम महापौर का कहना है कि आपके क्षेत्र में पानी की समस्‍या से निपटने के लिए वार्ड पार्षद से संपर्क करें। वार्ड पार्षद पानी के टैंकर की व्‍यवस्‍था कराएंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur High Court: अपोलो के डॉक्‍टरों ने FIR को दी चुनौती, हाईकोर्ट ने कहा- ऐसे में डॉक्‍टर इलाज करना छोड़ देंगे!

   इन इलाकों में प्रभावित होगी सप्‍लाई

15 मई को डेढ़ लाख घरों में पानी की सप्‍लाई (Water Crisis in Raipur) नहीं होगी। इसको लेकर नगर निगम ने कहा कि शहर में आने वाले दिनों में पानी की सप्‍लाई नियमित रहेगी।

इसको लेकर पुराने और नए फिल्‍टर प्‍लांट को जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम 10 घंटे तक काम करेगा। निगम अमले ने 10 घंटे का ब्‍लॉक भी लिया है।

Advertisment

मरम्‍मत कार्य के दौरान शहर की पांच पानी (Water Crisis in Raipur) की टंकियों में पानी नहीं भरा सकेगा। इसके कारण शहर में पानी की सप्‍लाई आज नहीं हो पाएगी।

इससे प्रमुख रूप से बैरन बाजार, बैरन बाजार (नया), देवेंद्र नगर प्रभावित रहेगा। इसके अलावा देवेंद्र नगर (नया), संजय नगर, मौदहापारा में भी असर रहेगा।

   तो डिपार्टमेंट हो जाएगा खत्‍म

रायपुर (Water Crisis in Raipur) नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि वार्डों की समस्‍या का समाधान नहीं हो सकता है। वार्डों की समस्‍या पीएम को बैठा देंगे तब भी रहेगी।

वार्डों में पानी, साफ-सफाई और लाइट की समस्या अनवरत रहेगी। नगर निगम में अगर समस्या खत्म हो जाएगी तो डिपार्टमेंट खत्म हो जाएगा। यह बयान काफी चर्चाओं में है।

   पार्षद से संपर्क कर मंगवाएं टैंकर

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि आज जिन वार्डों में पानी की सप्‍लाई नहीं हो रही है। उन वार्डों के नागरिक अपने वार्ड पार्षद से संपर्क करें।

वार्ड पार्षद को अपने क्षेत्र में पानी की समस्‍या से अवगत कराएं, इसके बाद वार्ड पार्षद आपके क्षेत्र में पानी के टैंकर (Water Crisis in Raipur)  उपलब्‍ध कराएंगे। इसके लिए नगर निगम ने भी पानी के टैंकरों की व्‍यवस्‍था की है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें