CG News: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी दिल के अस्पताल एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में विशेषज्ञ समेत अन्य स्टॉफ पद पिछले की साल से खाली है।
साल 2019 में यहां डेढ़ सौ से अधिक पदों पर भर्ती की योजना थी। इसके बाद में घटाकर 137 पद किया गया। साल 2022 में भर्ती के लिए शासन से मंजूरी भी मिली। लेकिन इसके बाद भी वैकेंसी नहीं निकली।
संविदा भर्ती पर भी नहीं हुआ अमल
इस भर्ती में हो रही देरी की पड़ताल की गई तो पता चला कि स्वास्थ्य विभाग की हालिया बैठकों में एसीआई की नियुक्तियों में तेजी लाने के लिए बात हुई। साथ ही यह भी सुझाव आया कि विशेषज्ञों की जो भर्तियां अभी पीएससी के माध्यम से संभव नहीं है। वो पद संविदा भर्ती से भरे जाएं। लेकिन इस कोई अमल नहीं हो पाया।
बायपास सर्जरी जैसी सुविधाएं प्रभावित
जानकारों और मरीजों का कहना है कि भर्ती नहीं होने से इस अस्पताल में दिल की बायपास सर्जरी जैसी सुविधाएं प्रभावित है।
ये पद हैं अस्पताल में खाली
बता दें कि इस संस्थान में जो पद खाली है। उनमें कार्डियक सर्जरी अस्टिटेंट, क्रिटिकल केयर अस्सिटेंट जैसे पद खाली है। फिलहाल संस्थान में ओपन हार्ट सर्जरी हो रही है।
2022 में इन 137 पदों का सृजन किया गया
चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जून 2022 में जिन 137 पदों को सृजित कर शासन को विभाग भेजा गया। उनमें ये निम्नलिखित पद हैं।
प्राध्यापक कार्डियक एनेस्थिसिया (Professor Cardiac Anesthesia)
सहायक प्राध्यापक कार्डियक एनेस्थिसिया (Assistant Professor Cardiac Anesthesia)
सहायक प्राध्यापक क्रिटिकल केयर (Assistant Professor Critical Care)
सहायक प्राध्यापक जनरल मेडिसिन (Assistant Professor General Medicine)
सहायक प्राध्यापक शिशु रोग (Assistant Professor Pediatrics)
सहायक प्राध्यापक एनेस्थिसिया (Assistant Professor Anesthesia)
सीनियर रेजीडेंट कार्डियोवस्कुलर एंड थोरोसिस (Senior Resident Cardiovascular and Thoracic)
फिजियोथेरेपिस्ट, परफ्यूजनिस्ट (Physiotherapist, Perfusionist)
असिस्टेंट फिजिशियन (assistant physician) आदि हैं।
इसके अलावा 50 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ की भी वैकेंसी का प्रस्ताव दिया गया था।