Advertisment

No Toll Tax in UP: उत्तर प्रदेश के 7 टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा टैक्स, महाकुंभ 2025 के लिए 45 दिनों तक फ्री एंट्री

No Toll Tax in UP: महाकुंभ 2025 के लिए 45 दिनों तक यूपी में टोल टैक्स से राहत मिलेगी। 7 टोल प्लाजा पर आपको कोई पैसा नहीं देना होगा।

author-image
Rahul Garhwal
No Toll Tax in UP Mahakumbh 2025 toll plaza tax free

No Toll Tax in UP: उत्तर प्रदेश में गाड़ी चलाने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अक्सर आपको एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए टोल प्लाजा से गुजरना पड़ता है, जहां टोल टैक्स देना होता है। लेकिन अब यूपी के 7 टोल प्लाजा पर एंट्री फ्री होगी। इसका मतलब है कि इन प्लाजा से गुजरने पर आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

Advertisment

महाकुंभ के लिए ये फैसला

यूपी सरकार ने महाकुंभ के के लिए ये फैसला लिया है। योगी सरकार के निर्देशों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 7 टोल प्लाजा पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में NHAI ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस फैसले का मकसद जनवरी में होने वाले कार्यक्रम में आने वाले भक्तों की यात्रा को आसान बनाना है।

45 दिनों तक नहीं लगेगा टोल टैक्स

No toll tax in UP

महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा। इस 45 दिन के दौरान यूपी के 7 टोल प्लाजा पर टोल पूरी तरह से मुफ्त रहेगा। इसका मतलब कि इन बूथों पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक बिना टोल के प्रवेश होगा। अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।

ये 7 टोल प्लाजा टैक्स फ्री

लखनऊ हाइवे पर अंधियारी टोल प्लाजा

वाराणसी रोड पर हंडिया टोल प्लाजा

चित्रकूट रोड पर उमापुर टोल प्लाजा

रीवा हाइवे पर गन्ने का टोल प्लाजा

मिर्जापुर रोड पर मुंगेरी टोल प्लाजा

अयोध्या हाइवे पर मऊआइमा टोल प्लाजा

ये खबर भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का विरोध: कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे, लोगों ने लगाए वापस जाओ के नारे

Advertisment

सभी गाड़ियों के लिए टोल टैक्स फ्री नहीं

इन 7 टोल प्लाजा पर सभी वाहनों को टोल टैक्स से छूट नहीं मिलेगी। NHAI केवल निजी वाहन ही टोल-फ्री पहुंच के लिए योग्य होंगे। स्टील बार, रेत, सीमेंट या इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने वाले कमर्शियल वाहन अभी भी टोल टैक्स देंगे।

ये खबर भी पढ़ें: दुल्हन की सच्चाई पता चली तो शादी टूटी: सुहागरात पर मांगी बीयर, गांजा और मीट, दूल्हा बोला- किसी कीमत पर साथ नहीं रहूंगा

mahakumbh 2025 Uttar Pradesh 7 toll plaza tax free UP toll plaza free UP toll tax No toll tax in UP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें