/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-28-at-12.30.31-AM.jpeg)
MP Weather Update: कम दबाव के क्षेत्र के गुजरात की तरफ चले जाने से प्रदेश में फिलहाल भारी वर्षा से राहत मिल गई है। इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों को छोड़कर अन्य क्षेत्र में बादल छंटने से धूप भी निकलने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम का इस तरह का मिजाज अभी दो दिन तक बना रह सकता है।
दो दिन बाद झमाझम होगी बारिश
29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से 30 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी गुजरात पर बना हुआ है। उत्तर-पश्चिमी झारखंड पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ (MP Weather Update) है।
वेदर सिस्टम
मानसून ट्रफ गुजरात पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से उत्तरी गुजरात, सागर से उत्तर-पश्चिमी झारखंड पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक एक अपतटीय ट्रफ (offshore trough) मौजूद है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ (MP Weather Update) है।
इंदौर, आलीराजपुर, धार व झाबुआ में बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गहरे कम दबाव के क्षेत्र के अभी दो दिन तक गुजरात में बने रहने की संभावना है। इस वजह से गुजरात की सीमा से लगे इंदौर संभाग के जिलों आलीराजपुर, धार, झाबुआ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। शेष इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना (MP Weather Update) है।
30-31 अगस्त से फिर बारिश का दौर होगा शुरू
उधर, 29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी ओडिशा और उससे लगे उत्तरी आंध्र प्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इस वेदर सिस्टम के असर से 30-31 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद (MP Weather Update) है।
अब तक मध्यप्रदेश में बारिश
बता दें कि इस सीजन में एक जून से लेकर 27 अगस्त तक मध्य प्रदेश में 838.5 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (742.3 मिमी) की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। पूर्वी मप्र में 912.6 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा (811.1 मिमी) के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है।
पश्चिमी मप्र में कुल 807.1 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा (689.4 मिमी) के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। वहीं, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक इंदौर में छह, रतलाम में दो, धार में 0.6, सतना में 0.2 एवं गुना में 0.1 मिलीमीटर बारिश (MP Weather Update) हुई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें