Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश के आसार नहीं, 30 अगस्त से फिर बरसेंगे बदरा

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश के आसार नहीं, 30 अगस्त से फिर बरसेंगे बदरा, इंदौर संभाग में हो सकती है वर्षा

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Update

MP Weather Update: कम दबाव के क्षेत्र के गुजरात की तरफ चले जाने से प्रदेश में फिलहाल भारी वर्षा से राहत मिल गई है। इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों को छोड़कर अन्य क्षेत्र में बादल छंटने से धूप भी निकलने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम का इस तरह का मिजाज अभी दो दिन तक बना रह सकता है।

Advertisment

दो दिन बाद झमाझम होगी बारिश

29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से 30 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी गुजरात पर बना हुआ है। उत्तर-पश्चिमी झारखंड पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ (MP Weather Update) है।

वेदर सिस्टम

मानसून ट्रफ गुजरात पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से उत्तरी गुजरात, सागर से उत्तर-पश्चिमी झारखंड पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक एक अपतटीय ट्रफ (offshore trough) मौजूद है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ (MP Weather Update) है।

इंदौर, आलीराजपुर, धार व झाबुआ में बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गहरे कम दबाव के क्षेत्र के अभी दो दिन तक गुजरात में बने रहने की संभावना है। इस वजह से गुजरात की सीमा से लगे इंदौर संभाग के जिलों आलीराजपुर, धार, झाबुआ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। शेष इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना (MP Weather Update) है।

Advertisment

30-31 अगस्त से फिर बारिश का दौर होगा शुरू

उधर, 29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी ओडिशा और उससे लगे उत्तरी आंध्र प्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इस वेदर सिस्टम के असर से 30-31 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद (MP Weather Update) है।

अब तक मध्यप्रदेश में बारिश

बता दें कि इस सीजन में एक जून से लेकर 27 अगस्त तक मध्य प्रदेश में 838.5 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (742.3 मिमी) की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। पूर्वी मप्र में 912.6 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा (811.1 मिमी) के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है।

पश्चिमी मप्र में कुल 807.1 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा (689.4 मिमी) के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। वहीं, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक इंदौर में छह, रतलाम में दो, धार में 0.6, सतना में 0.2 एवं गुना में 0.1 मिलीमीटर बारिश (MP Weather Update) हुई।

Advertisment

ये भी पढ़ें:MP Police Transfer: मध्यप्रदेश में 7 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर, EOW भोपाल के एसपी बने IPS अरुण कुमार मिश्रा

MADHYA PRADESH weather MP news mp weather update मध्यप्रदेश का मौसम इंदौर में बारिश एमपी न्यूज rain in indore एमपी मौसम का हाल एमपी वेदर अपडेट how will be the weather in MP एमपी में कैसा रहेगा मौसम No heavy rain in MP for two days it will rain again in MP after two days MP weather condition एमपी में दो दिन भारी बारिश नहीं दो दिन बाद फिर एमपी में बारिश होगी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें