Advertisment

TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH : बबीता जी की गड़बड़ पर नहीं आ रहा किसी को यकीन, बढ़ गई जेठालाल की टेंशन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी केलिए  जेठालाल की फीलिंग्स के बारे में तो हर कोई जानता है.

author-image
Bansal News
TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH : बबीता जी की गड़बड़ पर नहीं आ रहा किसी को यकीन, बढ़ गई जेठालाल की टेंशन

TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी केलिए  जेठालाल की फीलिंग्स के बारे में तो हर कोई जानता है. बबीता जी पर जेठालाल खुद से भी ज्यादा विश्वास करते हैं और उनकी कही किसी बात को वो काट नहीं सकते. लेकिन सिरियल के अनुसार बबीता जी ने जेठालाल का भरोसा तोड़ दिया है और ऐसी गड़बड़ कर दी है  जिस पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है.जेठालाल ने भरोसे के साथ  बबीता जी को एक जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन वह उसे कायम रख पाई और उनसे एक गलती हो गई .

Advertisment

क्यों टूटा जेठालाल का भरोसा

ये तो आप जानते ही हैं कि भिड़े ने पोपटलाल के गहनों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली थी लेकिन उन्होंने किसी वजह से गहने जेठालाल को सौंप दिए थे .वहीं जेठालाल को दुकान जाना था तो उन्होंने वो  बबीता जी को संभालने के लिए दिए थे. लेकिन बबीता जी ने वो गहने अंजलि भाभी  और अंजलि भाभी ने गहनों का डिब्बा  कोमल भाभी को सौंप दिया . ऐसा होते-होते वो डिब्बा सोढ़ी के पास जा पहुंचा और अब गलती से वो डिब्बा कहीं गायब हो गया है. सभी को डर कि कहीं गरीबों को देने वाले सामान में वो डिब्बा चला गया है.

ये सच्चाई सुनते ही जेठालाल को चक्कर आने लगा . वो जैसे ही बबीता जी के पास गहनों का डिब्बा लेने आते है तो पूरे गोकुलधाम वासी उन्हीं के घर पर मिलते है. इसे  देख वो चौंक गए लेकिन जब उन्हें पूरी बात पता चली तो बस उनके होश ही उड़ गए और उन्हें चक्कर आने लगे.

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें