Advertisment

लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं, घर बैठे मिलेगा राशन, कैसे आइए जानते हैं?

author-image
News Bansal
लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं, घर बैठे मिलेगा राशन, कैसे आइए जानते हैं?

नई दिल्ली: राशन लेने के लिए आपको लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता है। जिससे लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन कोरोना काल में लाइन में लगकर राशन लेना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए आगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप घर बैठे मोबाइल से राशन बुक कर सकते हैं। कैसे आइए जानते हैं-

Advertisment

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों (Ration Card holders) के लिए Mera Ration app लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए आप घर बैठे राशन बुक कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का ही हिस्सा है। आइए जानते हैं इसका प्रोसेस-

Mera Ration app कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें?

- सबसे पहले Google Play Store पर जाएं।
- इसके बाद सर्च बॉक्स में Mera Ration app सर्च करें।
- Mera Ration app ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- Mera Ration app ऐप को ओपन करें।
- अपने राशन कार्ड की डिटेल के जरिये रजिस्ट्रेशन करें।

Mera Ration ऐप के फायदे-

- प्रवासी लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा।
- इस ऐप से राशन दुकान की सटीक जानकारी मिलेगी।
- राशन कार्ड होल्डर्स अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं।
- राशन लेने से संबंधित मिलगी सभी जानकारी।
- कार्ड होल्डर्स मिलने वाले अनाज की जानकारी खुद ले सकेंगे।
- सभी को आसानी से उपलब्ध होगा राशन।

Advertisment

किन लोगों को मिलेगा फायदा?

नए मोबाइल ऐप का उद्देश्य ( NFSA ) के लाभार्थी विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों, उचित मूल्य की दुकान (Fair Price Shop) या राशन दुकान के डीलरों और अन्य अंशधारकों के बीच ओएनओआरसी से संबंधित सेवाओं को सुविधाजनक बनाना है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें