Advertisment

NO MASK NO ENTRY: बिना वैक्सीनेशन नहीं मिलेगा राशन !, बिना मास्क दुकान में एंट्री पर भो रोक

कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए भोपाल के थोक और किराना व्यापारियों ने बड़ा फैसला लिया है। दुकान से सामान खरीदने के लिए ग्राहकों को अब वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना जरूरी होगा। इसके बिना दुकानदार ग्राहक को सामान नहीं देंगे और दुकान में अब बिना मास्क के प्रवेश भी नहीं दिया जाएगा।

author-image
Bansal News
NO MASK NO ENTRY: बिना वैक्सीनेशन नहीं मिलेगा राशन !, बिना मास्क दुकान में एंट्री पर भो रोक

भोपाल। कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए भोपाल के थोक और किराना व्यापारियों ने बड़ा फैसला लिया है। दुकान से सामान खरीदने के लिए ग्राहकों को अब वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना जरूरी होगा। इसके बिना दुकानदार ग्राहक को सामान नहीं देंगे और दुकान में अब बिना मास्क के प्रवेश भी नहीं दिया जाएगा।

Advertisment

स्टाफ का वैक्सीनेशन अनिवार्य
थोक और किराना व्यापारियों ने अपने स्टाफ का वैक्सीनेशन भी जरुरी कर दिया है। स्टाफ के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगवाना  जरुरी है। इसके साथ ही दुकान में काम कर रहे दुकानदार से लेकर स्टाफ तक सभी के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा।

भोपाल और इंदौर में बढ़ रहे मामले
मध्यप्रदेश में हाल के कुछ दिनों में कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। चिंता की बात ये है कि ज्यादातर मरीज भोपाल और इंदौर में सामने आ रहे हैं। नया वैरिएंट ओमिक्रोन भी देश में पहुंच चुका है। इसे फैलने से रोकने के लिए अभी से एहतियाती कदम उठाया जाना जरुरी हो गया है।

रोज सामने आ रहे 15 नए केस
मध्यप्रदेश में बीते 13 दिनों में कोरोना के 200 नए केस सामने आ चुके हैं। औसत के हिसाब से रोज 15 नए केस मिल रहे हैं। राजधानी भोपाल में इस समय कोरोना के 87 मरीज हैं। रोज यहां औसतन 7 मरीज मिले रहे हैं। इंदौर में 72 केस मिले है रायसेन में 12, जबलपुर में 8 और होशंगाबाद, अशोकनगर, नरसिंहपुर और बैतूल में 1-1 केस शामिल हैं। अभी प्रदेश में 128 एक्टिव केस हैं।

Advertisment

सीधे अस्पताल में होेंगे भर्ती
कोरोना को लेकर सरकार भी कोई कोताही नहीं चाहती इसी के चलते उसने एक नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत अब मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे सीधे अस्पताल में भर्ती कराना होगा। भोपाल के काटजू अस्पताल के साथ अब एम्स में भी संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

madhya pradesh bhopal corona vaccination Covid Vaccination Vaccination no vaccination Corona Vaccination Update Ration vaccination drive madatory vaccination vaccinations covid-19 vaccination measures extended vaccination extended vaccination days fake vaccination status mandatory vaccination national vaccination national vaccination days no mask no entry no ration no vaccination no pension no vaccination no rashan no vaccination no ration no vaccination no ration card rule no vaccination no ration or pension no vaccination no ration rules in mandya no vaccine no vaccine no ration no vaccine no ration no vaccine proof of vaccination vaccination cards vaccination drive updates vaccination mandates vaccination obligatoire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें