Advertisment

No-Makeup Look Tips: ट्रेंड में है No- Makeup Look, ऐसे पाएं नेचुरल लुक

author-image
Bansal news
No-Makeup Look Tips: ट्रेंड में है No- Makeup Look, ऐसे पाएं नेचुरल लुक

No- Makeup Look Tips:  गुलाबी ठड़ के साथ सर्दी का मौसम शुरु हो गया है। ठड़ के इस मौसम में मेकअप को लेकर काफी सारी लड़कियों के मन में ये सवाल रहता है। कि कैसा मेकअप करें जिससे उनकी स्किन ड्राई न हो और खुबसुरत भी लगें। तो आज हम आपके लेकर आए हैं। ऐसे 9 नेचुरल मेकअप लुक जिससे आप काफी ज्यादा खुबसुरत लग सकती है।

Advertisment

आजकल ज्यादातर महिलाएं हैवी मेकअप को नहीं बल्कि नो मेकअप लुक को काफी पसंद कर रही हैं। नो मेकअप लुक से आप खुबसुरत के साथ-साथ काफी नेचुरल भी लगती है। नो मेकअप लुक आजकल काफी ज्यादा ट्रेड में है। सिनेमा जगत की काफी सारी एक्ट्रेसेस भी इस लुक को फॉलो कर रही है। नो मेकअप लुक से आपकी स्किन काफी ज्यादा ग्लोइंग लगती है। तो आइए जानते है इस लुक के लिए आपको किन- किन सामग्री की जरुरत पड़ती है।

इस लुक को पाने के लिए आपको ज्यादा महगें प्रोडक्टस को खरीदने की जरुरत नहीं है। आप बस इन items के इस्तेमाल से एक ग्लोइंग लुक पा सकती है। काजल, मस्कारा, न्यू़ड लिप्सटिक, कंसीलर, पाउडर, प्राईमर, बीबी, सीसी क्रीम और लाइट मॉइश्चराइजर आपको एक अच्छा और स्मूथ लुक देंगें और आप बेहत खुबसुरत नजर आएंगी।

क्लेंजर और मॉइश्चराइजर
अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए चेहरे को क्लेंज करना बहुत जरुरी है। इस गलतफहमी में न रहे कि मेकअप करते समय ही आपको चेहरे की क्लींजिंग करनी है। अपने फेस को हमेशा क्लेंज करें ये बेहद जरूरी है। चेहरे पर जमा प्रदूषण और डस्ट को निकालने के लिए क्लेंजर के जरिए सफाई करने पर पोर्स के अंदर जमा गंदगी भी साफ हो सकती है। क्लेंज करने के बाद त्वचा पर अच्छी तरीके से मॉइश्चराइज करना न भूलें। क्योंकि स्किन हाइड्रेटेड नहीं होती है, तो मेकअप लगाने के बाद काफी पैची लुक नजर आता है। इसलिए मेकअप लगाने के पहले लाइट मॉइश्चराइजर अप्लाई करना जरूरी होता है।
प्राइमर
प्राइमर आपकी स्किन को एक अच्छा बेस देने मे काफी मदद करता है। प्राइमर ईवन टोन लुक देने के लिए बेहद जरुरी होता है। स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने के तुरंत बाद इसे लगाना सही रहता है।

Advertisment

बीबी-सीसी या लाइट फाउंडेशन 
नो मेकअप लुक के लिए बीबी-सीसी या लाइट फाउंडेशन लगाए। अपने फेस को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करने के बाद बीबी, सीसी या लाइट फाउंडेशन को जरुर अप्लाई करें। ये आसान स्टेप आपको नेचुरल लुक देने के लिए बेहद आसान तरीका होता है।
कंसीलर
कंसीलर का इस्तेमाल करना उतना ही जरुरी है। आपके मेकअप किट में कंसीलर का होना बहुत जरुरी है। कई मेकअप एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनके इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स, दाग धब्बे या डार्क सर्कल्स को हाइड करने के लिए कंसीलर जरूरी होता है। इसे लगाने से त्वचा में फ्लालेस लुक दिखाई पड़ता है।
काजल और मस्कारा
काजल आपकी को खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। आंखों में काजल लगाने से आपकी आखें सुंदर और बड़ी नजर आती हैं। वहीं ,मस्करा को लगाने से आंखें हाईलाइट होती हैं और जिन लड़कियों की पलकें हल्की होती हैं ।उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
न्यूड लिपस्टिक
नो मेकअप लुक के लिए न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें क्योंकि डार्क लिपस्टिक लगाने से ऐसा लगता है कि आपने मेकअप किया है। न्यूड लिपस्टिक में आप पिंक शेड या बेज लगाना आपके लिए बेहतर रहेगा।

Tips and tricks fashion beauty tips makeup tips फैशन टिप्स एंड ट्रिक्स beginner makeup tips best makeup tips Fashion And Beauty Korean makeup tips makeup look makeup tips and hacks makeup tips and tricks makeup tips at home no makeup look simple makeup tips Soft makeup summer makeup tips wedding makeup tips नो मेकअप लुक ब्यूटी टिप्स मेकअप टिप्स मेकअप लुक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें