Advertisment

अभी JEE, NEET, CUET को मर्ज करने पर कोई फैसला नहीं: UGC चेयरमैन जगदीश कुमार

Education Breaking: अगर आप JEE, NEET, CUET की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अभी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है दरअसल UGC चेयरमैन जगदीश कुमार

author-image
Bansal news
अभी JEE, NEET, CUET को मर्ज करने पर कोई फैसला नहीं: UGC चेयरमैन जगदीश कुमार

Education Breaking: अगर आप JEE, NEET, CUET की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अभी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है दरअसल UGC चेयरमैन जगदीश कुमार ने इस बात को माना है कि सरकार इन परीक्षाओं को मर्ज करने का सोच रही है परन्तु अभी इस विषय को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसी लिए अभी छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

Advertisment

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन(UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया अभी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE), नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET), इंजीनियरिंग एंट्रेंस और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) को एक साथ मर्ज करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

क्या कहा एम जगदीश कुमार ने-

publive-image

उन्होंने इस बात को स्वीकारा है कि सरकार के पास परीक्षाओं को मर्ज करने का विचार आया है, लेकिन इस पर अभी कोई सहमति नहीं बनी है कि क्या यह एक व्यावहारिक हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों पर कुछ भी थोपा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ने मंगलवार को राजस्थान के कोटा में शहर के एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान के स्टूडेंट्स के साथ एक सेशन के दौरान सवालों के जवाब में यह बाते कहीं।

Advertisment

उन्होंने कहा,  JEE, CUED और NEET के विलय पर अभी केवल विचार हुआ है, लेकिन सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है इसलिए छात्रों को इसके बारे में चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा आज की तारीख में विलय का कोई प्रस्ताव नहीं है और अगले साल भी कोई विलय नहीं होगा। हम बिना किसी पूर्व सूचना के कुछ भी नहीं करेंगे। किसी ठोस निर्णय पर पहुंचने में अभी समय लगेगा। हम उन छात्रों पर कोई संयुक्त परीक्षा नहीं थोपेंगे जो अभी 11वीं और 12वीं कक्षा में हैं, जो अगले दो वर्षों में प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। कुल मिलाकर वर्तमान में 11वीं और 12वीं में अध्धयनरत छात्रों को अभी इस विषय को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

neet education news Dharmendra Pradhan jee ugc chairman cucet.nta.nic.in cuet Education Breaking jee and cuet merger neet and cuet merger neet and jee merger with cuet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें