No Confidence Motion: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार (10 अगस्त) को लोकसभा में गिर गया। केंद्र सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव धव्निमत मत से गिरा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोलने के दौरान ही विपक्षी पार्टियों ने वॉकआउट कर दिया था।
#WATCH | No Confidence Motion defeated in the Lok Sabha through voice vote. https://t.co/hRwQT75Z6n pic.twitter.com/SfPOzCEFNO
— ANI (@ANI) August 10, 2023
2028 में अविश्वास प्रस्ताव की करें अच्छी तैयारी
पीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ”2018 में मैंने नेता सदन के नाते उनको काम दिया था कि 2023 में वो अविश्वास प्रस्ताव लाएं। अब 2028 में लाने का काम उनको दे रहा हूं, लेकिन कम से कम थोड़ी तैयारी करके आएं, ताकि जनता को लगे कि कम से कम विपक्ष के वो लायक है।”
2018 में विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ लाया था प्रस्ताव
आपको बता दें कि इससे पहले, जुलाई 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सिर्फ 126 वोट पड़े थे, जबकि इसके खिलाफ 325 सांसदों ने वोट दिया था। इस बार भी अविश्वास प्रस्ताव का भविष्य पहले से तय है क्योंकि संख्या स्पष्ट रूप से भाजपा के पक्ष में है और निचले सदन में विपक्षी दलों के 150 से कम सदस्य हैं।
ये भी पढ़ें:
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, बन जाएगी हर बिगड़ी बात
Havana Syndrome: क्या होती है रहस्यमयी बीमारी हवाना सिंड्रोम, जानिए इसके लक्षण और उपचार
Haldi ke Upay: हल्दी के उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, दूर होगी हर समस्या, ये है करने का तरीका