/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के एक दिन बाद रविवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के टीके के प्रतिकूल प्रभाव का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।
टोपे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में यह विश्वास भी जताया कि ‘‘सब कुछ सुरक्षित रहेगा’’।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि पहले दिन पूरे राज्य में 18,425 लोगों को टीके लगाये गये।
उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार को टीकाकरण के बाद टीके के प्रतिकूल प्रभाव का कोई मामला सामने नहीं आया है। सब कुछ सुरक्षित था, सुरक्षित रहेगा।’’
महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को को-विन एप में कुछ समस्याओं के बाद राज्य में टीकाकरण अभियान को सोमवार तक स्थगित करने की घोषणा की थी।
केंद्र सरकार ने टीकाकरण के पंजीकरण का प्रबंधन करने के लिए एप बनाया है।
भाषा वैभव देवेंद्र
देवेंद्र
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें