इंदौर। Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे बच्चों पर विवाद हो गया। स्कूली बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल शिक्षिका ने बच्चों को तमाचा जड़ दिया। साथ ही धमकाया भी। कहा- यहां तिलक नहीं चलेगा, मुंह धोकर आओ। अगर कोई भी तिलक लगाकर आया तो प्रवेश नहीं मिलेगा।
परिजनों ने नाराजगी जताई
स्कूल में इस तरह का मामला तूल पड़ता देख परिजनों ने नाराजगी जताई है। यह मामला इंदौर के श्री बाल विज्ञान शिशु विहार स्कूल का बताया जा रहा है। स्कूली बच्चों के लिए तिलक धोकर आने की बात कहे जाने पर टीचर और परिजनों में बहसबाजी भी हुई, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।
स्कूल पर परिजनों का आरोप
छात्रों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल शिक्षिका का कहना है कि यहां माथे पर तिलक और धर्मवाद नहीं चलेगा। बच्चे सुबह से मंदिर जाते हैं और वहां से सीधे स्कूल चले जाते हैं। मंदिर में बच्चे तिलक लगा लेते हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन को ऐतराज क्यो हैं।
इंदौर जिले के धार रोड पर है स्कूल
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के धार रोड पर श्री बाल विज्ञान शिशु विहार हायर सेकेंडरी स्कूल से सामने आए इस मामले के बाद छात्रों के परिजन संघ से जुड़े लोगों को साथ लेकर स्कूल पहुंचे, लेकिन स्कूल प्रबंधन तिलक लगाकर बच्चों को आने से इनकार करता रहा।
स्कूल प्रिंसिपल ने क्या कहा
स्कूल में छात्रों के परिजनों और स्कूल प्रबंधन की बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि कलेक्टर ने जैसा कहा है, हम वैसा ही करेंगे। तिलक लगाकर स्कूल आए बच्चों को प्रवेश न दिए जाने का मामला शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
मध्यप्रदेश फिर शर्मसार, युवक की पिटाई, सामने आईं गोलीबारी की घटनाएं, वीडियो वायरल
Ravi Teja: साउथ मेगास्टार ने की अगली फिल्म की घोषणा, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर
Nirmala Buch passed away: MP की पहली महिला CS निर्मला बुच का निधन