Advertisment

NMDC Apprentice Recruitment 2025: बिना आवेदन सीधा इंटरव्यू से सरकारी नौकरी का मौका, जानें पूरी जानकारी

NMDC Apprentice Recruitment 2025: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) ने बिना आवेदन के सीधी इंटरव्यू भर्ती का शानदार मौका दिया है। उम्मीदवार 12 से 21 नवंबर 2025 तक दंतेवाड़ा में आयोजित इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

author-image
Shaurya Verma
LIC AAO Result 2025 Out: LIC ने जारी किया असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रिजल्ट, यहां देखें मेरिट लिस्ट PDF

NMDC Apprentice Recruitment 2025 Walk-in Interview stipend upto 10 thousand hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • बिना आवेदन के NMDC में सीधी इंटरव्यू भर्ती
  • 12 से 21 नवंबर तक दंतेवाड़ा में होंगे इंटरव्यू
  • ₹8,000 से ₹10,000 तक मिलेगा मासिक स्टाइपेंड
Advertisment

NMDC Apprentice Recruitment 2025: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) ने Apprentice पदों पर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है — बल्कि उन्हें सीधे इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा।

इंटरव्यू का आयोजन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित बैलाडीला लौह अयस्क खदान (Bailadila Iron Ore Mine), किरंदुल कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा।

NMDC Apprentice Interview Schedule 2025

विवरण (Details)जानकारी (Information)
संस्थान का नामराष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC)
 स्थानबैलाडीला लौह अयस्क खदान, किरंदुल कॉम्प्लेक्स, दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़
 भर्ती प्रकारअप्रेंटिसशिप (Apprenticeship)
 इंटरव्यू की तारीखें12 नवंबर 2025 से 21 नवंबर 2025 तक
 समयसुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
 अनुभव की सीमा1 साल से अधिक अनुभव वाले उम्मीदवार पात्र नहीं
 स्टाइपेंड (Stipend)₹8,000 – ₹10,000 प्रतिमाह
Advertisment

NMDC Apprentice Eligibility Criteria 2025

NMDC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती तीन अलग-अलग कैटेगरी में की जाएगी — Trade Apprentice, Graduate Apprentice, और Technician Apprentice।

पद का नाम (Post Name)योग्यता (Qualification)
Trade Apprenticeएनसीवीटी (NCVT)/एससीवीटी (SCVT) से संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट
 Graduate Apprenticeइंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी या बीबीए में ग्रेजुएशन डिग्री
Technician Apprenticeमान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा

publive-image

NMDC Age Limit 2025

श्रेणी (Category)आयु सीमा (Age Limit)
 न्यूनतम आयु16 वर्ष
अधिकतम आयु26 वर्ष
Advertisment

उम्मीदवारों की आयु की गणना इंटरव्यू की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।

NMDC Apprentice Selection Process 2025

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या ऑनलाइन आवेदन नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन केवल इंटरव्यू (Walk-in Interview) के आधार पर किया जाएगा।
NMDC ने साफ किया है कि एक वर्ष से अधिक अनुभव वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल नहीं हो सकते।

NMDC Apprentice Registration Process 2025

इंटरव्यू में भाग लेने से पहले उम्मीदवारों को NATS (National Apprenticeship Training Scheme) और NAPS (National Apprenticeship Promotion Scheme) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

  1. NATS या NAPS पोर्टल पर लॉगिन करें।

  2. अपनी बेसिक डिटेल्स (नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल) दर्ज करें।

  3. एजुकेशन डिटेल्स, जन्म तिथि, कैटेगरी और पता भरें।

  4. फोटो और सिग्नेचर सही साइज में अपलोड करें।

  5. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालें।

Advertisment

इंटरव्यू के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स साथ लाने होंगे:

  • NATS/NAPS पोर्टल से अप्रूव्ड प्रोफाइल पेज का प्रिंटआउट

  • बायोडाटा (Resume)

  • 10वीं की मार्कशीट

  • ITI/डिप्लोमा/डिग्री सर्टिफिकेट्स

  • आयु प्रमाण पत्र और पहचान पत्र

  • सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी

NMDC Apprentice Salary 2025

पद (Post)स्टाइपेंड (Salary Per Month)
ट्रेड अप्रेंटिस₹8,000/-
टेक्नीशियन अप्रेंटिस₹9,000/-
ग्रेजुएट अप्रेंटिस₹10,000/-

NMDC Apprentice 2025 से जुड़ी मुख्य बातें (Key Highlights)

  • यह भर्ती सरकारी क्षेत्र में अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका है।

  • ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नहीं, सिर्फ इंटरव्यू से चयन।

  • फ्रेशर उम्मीदवार भी पात्र हैं।

  • इंटरव्यू 12 से 21 नवंबर 2025 तक दंतेवाड़ा में आयोजित होंगे।

  • 8,000 से 10,000 रुपए तक का मासिक स्टाइपेंड मिलेगा।

  • URL:https://www.nmdc.co.in/

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन:NMDC Notification PDF डाउनलोड करें

SSC Delhi Police Exam:  SSC ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई, 12th पास कर सकते हैं अप्लाई

 दिल्ली पुलिस में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। Delhi Police Vacancy 2025 के तहत स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

000 Walk-in Interview NMDC VACANCY 2025 NMDC Recruitment 2025 NMDC Apprentice Recruitment 2025: Stipend ₹10 NMDC Bharti 2025 NMDC Jobs 2025 NMDC Apprentice Vacancy NMDC Notification 2025 NMDC Walk-in Interview 2025 NMDC Apprentice Salary NMDC Apprentice Eligibility NMDC Apprentice Selection Process NMDC Interview Date 2025 NMDC Danteshwari Vacancy NMDC Chhattisgarh Recruitment 2025 NMDC ITI Apprentice 2025 NMDC Graduate Apprentice 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें