/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KABRA-2.webp)
हाइलाइट्स
- प्रेमी ने हत्या के बाद शव घर में दफनाया
- आरोपी पुलिस की गिरफ्त से हुआ फरार
- दो पुलिसकर्मी लापरवाही पर निलंबित
Niwari Murder Case:मध्यप्रदेश के निवाड़ी में शादीशुदा प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाए, फिर उसकी हत्या कर शव को घर के आंगन में दफना दिया। आरोपी तीन दिनों तक उसी जगह पर खाट डालकर सोता रहा और बाद में पुलिस हिरासत से भी फरार हो गया।
प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत
निवाड़ी जिले के रजपुरा गांव में एक शादीशुदा प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने ही घर के कच्चे फर्श में दफना दिया और ऊपर खटिया डालकर आराम से 2 दिन तक सोता रहा।
शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका
जांच में सामने आया कि आरोपी रतिराम राजपूत और मृतका रोहिणी राजपूत के बीच शादी से पहले प्रेम संबंध थे। शादी के बाद भी दोनों का संपर्क बना रहा। रोहिणी अपने प्रेमी रतिराम पर शादी करने का दबाव बना रही थी और इसके लिए वह अपने पति को छोड़ने को तैयार थी। लेकिन पहले से विवाहित रतिराम ने इस दबाव से छुटकारा पाने के लिए खौफनाक कदम उठा लिया।
पहले बनाए संबंध, फिर की हत्या
2 अक्टूबर की रात रतिराम ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए घर बुलाया। वहां पहले दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए और इसके बाद रतिराम ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने अपने दोस्तों कालीचरण, मुकेश और ज्ञान सिंह की मदद से घर के फर्श में गड्ढा खोदा और शव को दफना दिया। फर्श को मिट्टी और गोबर से लीप-पोतकर उसने उस पर खाट डाल दी और तीन दिनों तक उसी जगह पर सोता रहा।
परिजनों की शिकायत के बाद खुला राज
जब रोहिणी अचानक घर से गायब हो गई तो उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान जब पुलिस को रतिराम पर शक हुआ, तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछने पर रतिराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पूरी घटना का खुलासा किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर की खुदाई कर शव बरामद कर लिया।
पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ आरोपी
हत्या की साजिश और वारदात कबूलने के बाद आरोपी रतिराम को चकरपुर पुलिस चौकी में रखा गया था। लेकिन वह शौच जाने के बहाने चौकी से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
निवाड़ी के पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने बताया कि आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या की थी। आरोपी के फरार होने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अब फरार आरोपी और उसके सहयोगियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
यें भी पढ़ें:MP कफ सिरप कांड: 11 अक्टूबर को छिंदवाड़ा आएंगे राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात, कमलनाथ भी रहेंगे साथ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KABRA.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KABRA-1.webp)
चैनल से जुड़ें