भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के नाम जनसेवा की एक और उपलब्धि जुड़ गयी है। मध्यप्रदेश का निवाड़ी ज़िला प्रदेश का दूसरा हर-घर जल ज़िला बन गया है।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
ज़िले के सभी 253 गांव के शत प्रतिशत 55 हज़ार 645 घर में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से बधाई देते हुए कहा है कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से बुरहानपुर के बाद अब निवाड़ी जिले को भी शत-प्रतिशत हर घर नल से शुद्ध पेय जल पहुँचाने के संकल्प की सिद्धि हुई है।”
हर घर नल जल
मुख्यमंत्री चौहान ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिले के सभी नागरिकों और लोक सेवकों को बधाई दी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने समस्त प्रदेशवासियों एवं निवाड़ी जिले की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन का काम पूरे प्रदेश में तेज़ी से चल रहा है, जल्द ही हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे और हर घर पानी पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़े:
Odisha: शादी समारोह में मटन की हुई कमी, लड़की पक्ष ने तोड़ी शादी, जानिए पूरा मामला
MP Election 2023: मिशन 2023 पर कांग्रेस का फोकस, ‘कमलनाथ संदेश’ यात्रा आज से
Mungeli: पीएम केयर एण्ड स्पांसरशिप स्कीम के लिए चुने गए बच्चों से मिले कलेक्टर राहुल देव
MP NEWS: पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने छत्तरपुर पहुंची शिवरंजिनी की तबीयत खराब