Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एक बार फिर नीतीश कुमार, JDU की रिकॉर्ड जीत के 4 बड़े कारण

Nitish Kumar JDU Win Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के 4 बड़े कारण हैं।

author-image
BP Shrivastava
Nitish Kumar

Nitish Kumar

Nitish Kumar JDU Win Bihar Elections 2025: बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर ऐसा किरदार बनकर उभर रहे हैं, जिनके सियासी सफर को अजेय कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि पिछले 20 साल में 10वीं बार नीतीश बाबू मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं। NDA के दोनों ओपनर्स ने जबरदस्त बैटिंग की है। एक तरह से NDA ने महागठबंधन को धूल चटा दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद संबोधन में कहा, बिहार के लोगों ने 'गर्दा' उठा दिया है। नीतीश कुमार के जेडीयू ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा और 85 सीटों पर विजय हासिल की। यहां, हम यहां नीतीश कुमार की पार्टी JDU (जनता दल यूनाइटेड) की रिकॉर्ड जीत की 4 विशेषताओं को विस्तार से बता रहे हैं-

Advertisment

1. महिलाओं की पहली पसंद नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस चुनाव से पहले बिहार में अपने परंपरागत मतदाताओं को साधने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का ऐलान किया था। इसके तहत सरकार की ओर से 1.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को 10 हजार रुपए की सहायता राशि भेजी गई थी। इससे पहले भी नीतीश महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए कई योजनाओं कर चुके हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा... बिहार के 534 प्रखंडों में स्थापित होंगे सब्जी केंद्र - Chief Minister Nitish Kumar announces a major initiative to establish vegetable ... बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।[/caption]

2. चुनाव कैंपेनिंग में नीतीश संयमित रहे

चुनाव के ऐलान से पहले नीतीश कुमार की हेल्थ को लेकर चिंताएं जताई जा रही थीं। उनकी सेहत को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। विपक्षी दलों के साथ-साथ चुनावी जानकार नीतीश के स्वास्थ्य को NDA के लिए घातक मान रहे थे, लेकिन पूरे चुनाव कैंपेनिंग के दौरान नीतीश कुमार संयमित दिखे, उनकी खराब सेहत के कोई वीडियो सामने नहीं आए। चुनाव प्रचार में नीतीश अपने काम को गिनाते नजर रहे और विपक्ष को लेकर कोई ऐसी बयानबाजी नहीं की, जिससे उन्हें चुनाव में नुकसान पहुंचता। यूं भी नीतीश कुमार सियासत के खेल में बेहद संभल कर चलते रहे हैं। अपनी कुर्सी (सीएम कुर्सी) को सुरक्षित रखने हमेशा दूसरा विकल्प बनाए रखते हैं।

Advertisment

Bihar Election 2025 Result Live Updates

3. जंगलराज पर भारी पड़ा सुशासन

पूरे चुनाव प्रचार के दौरान NDA लालू यादव के कार्यकाल के 'जंगलराज' के मुद्दे को उठाता रहा। जिसका असर चुनाव के परिणामों पर भी देखने को मिला। नीतीश कुमार और बीजेपी चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव के कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था के मुद्दे को लगातार उठाती दिखी। पीएम मोदी, अमित शाह अपनी रैलियों में नीतीश कुमार के सुशासन की जमकर तारीफ करते रहे। नीतीश की इसी छवि का असर चुनाव परिणामों के तौर पर सामने आया है। सिर्फ JDU की बात करें तो 101 सीटों पर चुनाव लड़ी नीतीश की पार्टी ने 85 प्रतिशत के करीब सीटों पर जीती हैं।

4. नीतीश बाबू की बेदाग छवि

20 साल के शासन के बाद भी नीतीश बाबू पर बिहार में वोटर्स का भरोसा कायम है। इतने लंबे कार्यकाल के बाद भी नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं हैं। वहीं सियासी दलों पर लगने वाले परिवारवाद के आरोपों से भी नीतीश कुमार बेदाग हैं। नीतीश के शासन में बिहार में शराबबंदी, महिलाओं के लिए रोजगार योजना जैसे कार्यक्रमों ने उनकी छवि को और मजबूत बनाया है।

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Opposition Leader: राघोपुर से अपनी सीट तो बचा लिए तेजस्वी यादव.. लेकिन क्या फिर बन पाएंगे नेता प्रतिपक्ष?

Advertisment

बिहार में कुछ ​दलों ने तुष्टिकरण वाला MY Formula बनाया, PM बोले- हो सकता है कांग्रेस का एक और विभाजन हो जाए

Bihar Election Results BJP Celebration:बिहार चुनाव 2025 में एनडीए (NDA) की अभूतपूर्व जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल चरम पर रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक बिहारी अंदाज में लाल-चेक वाले गमछा (Gamchha) को हवा में लहराकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के वोटरों ने “गर्दा उड़ा दिया” और एनडीए को 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश दिया है। पीएम ने कहा कि बिहार ने इस चुनाव में “सकारात्मक राजनीति” को चुना है। उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा, “बिहार की महान जनता ने हमारे काम पर भरोसा जताया है। मैं पूरे एनडीए की ओर से नमन करता हूँ।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लि करें...

Nitish Kumar नीतीश कुमार बिहार राजनीति Good Governance nda alliance बिहार चुनाव 2025 JDU जीत NDA बहुमत सुशासन मॉडल महिला वोटर Bihar Election Results JDU Victory Women Voters political analysis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें