Advertisment

Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरूआत की, पहली किस्त में मिलेंगे 10 हजार रुपए

Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लॉन्च की, हर परिवार की एक महिला को 10 हजार

author-image
Bansal news
Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरूआत की, पहली किस्त में मिलेंगे 10 हजार रुपए

हाइलाइट्स

  • बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत

  • हर परिवार की एक महिला को 10 हजार से 2 लाख रुपए तक सहायता

  • नीतीश कुमार ने 250 जागरूकता वाहनों को किया रवाना

Advertisment

Mahila Rojgar Yojna Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की। इस मौके पर राजधानी पटना से 250 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत भी चुकी है।

https://twitter.com/NitishKumar/status/1964634278135820485

हर घर की महिला को मिलेगा रोजगार का अवसर

सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के हर परिवार की एक महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा। शुरुआत में महिलाओं को 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वे अपने मनपसंद रोजगार की शुरुआत कर सकें। इसके बाद रोजगार की प्रगति और सफलता का आकलन कर सरकार 2 लाख रुपए तक अतिरिक्त मदद उपलब्ध कराएगी। पूरी प्रक्रिया डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से होगी, जिससे पैसा सीधे खाते में पहुंचे और पारदर्शिता बनी रहे।

ये भी पढ़ें- SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: SBI Clerk PET Admit Card 2025 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Advertisment

आवेदन प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

महिलाओं के आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। शहरी क्षेत्रों के लिए विशेष पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह योजना बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा मंत्री विजय चौधरी, जीवेश कुमार और श्रवण कुमार भी शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस योजना से हर घर की महिला को 10,000 से 2 लाख रुपए तक की सहायता मिलेगी और स्वरोजगार का अवसर मिलेगा।

https://twitter.com/samrat4bjp/status/1964561485922795842

पूर्व विधायक का हाथ उठाकर बोले- इन्हें वोट दीजिएगा

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर जिले में करीब 325 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके बाद राजपुर प्रखंड में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अचानक राजपुर विधानसभा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार की घोषणा कर दी।

Advertisment

नीतीश कुमार ने अचानक जेडीयू के पूर्व विधायक संतोष कुमार निराला के लिए वोट मांगकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने संतोष कुमार को एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से वहां मौजूद नेता स्तब्ध रह गए, वहीं कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर फैल गई। सीएम नीतीश ने संतोष का हाथ थामकर कहा, "इन्हें जिताएंगे ना? ये मेहनती हैं, काम करेंगे और आपके बीच रहेंगे।"

Interesting Jobs In India: ये नौकरियां कराएंगी लाखों की कमाई, एडवेंचर का भी भरपूर मजा, इनमें से कोई आपका पैशन तो नहीं!

अक्सर हम नौकरी को सिर्फ कमाई का जरिया मानते हैं, लेकिन कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं जो खुद में एडवेंचर और मजा लेकर आती हैं। इनमें काम करने वाले न केवल अच्छी सैलरी पाते हैं बल्कि हर दिन एक नया अनुभव भी जीते हैं। आइए जानते हैं 10 ऐसी दिलचस्प नौकरियों (Interesting Jobs) के बारे में, जहां पैसा पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
Bihar news bihar election Nitish Kumar नीतीश कुमार Bihar Politics Women Empowerment Bihar election 2025 Bihar government schemes Bihar Assembly Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 Buxar Nitish Kumar Buxar announcement Nitish Kumar announced first candidate of JDU बक्सर Mahila Rojgar Yojana DBT scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें