Advertisment

Nitish kumar: नीतीश बन सकते हैं विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार: राकांपा

Nitish kumar: नीतीश बन सकते हैं विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार: राकांपा nitish-can-become-oppositions-presidential-candidate-ncp

author-image
Bansal Desk
Nitish on Lallu: चारा घोटाले पर लालू के पक्ष में बोले नीतीश

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार पर फैसला विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सामूहिक रूप से लिया जाएगा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर विचार किया जा सकता है, लेकिन केवल तब, जब उनकी पार्टी जनता दल(यूनाइटेड) भाजपा से नाता तोड़ ले।

Advertisment

मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए मलिक ने दावा किया कि भाजपा को पांचों राज्यों - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भगवा पार्टी को 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव में 150 से कम सीटें मिलेंगी।उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बाबत उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के शीर्ष नेताओं की हालिया मुलाकात का जिक्र किया।

एक सवाल के जवाब में मलिक ने कहा कि अगले राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश कुमार को विपक्ष का उम्मीदवार बनाये जाने की खबरें हैं। उन्होंने कहा कि इस पर तब तक चर्चा नहीं हो सकती जब तक नीतीश कुमार भाजपा से नाता तोड़ नहीं लेते। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें भाजपा से नाता तोड़ लेना चाहिए, इसके बाद ही उनकी उम्मीदवारी पर विचार किया जा सकता है। बिहार में जदयू - भाजपा गठबंधन की सरकार है।

election election 2022 elections 2022 Up election 2022 Bihar CM Nitish Kumar Nitish Kumar prashant kishor Third Front PK president election presidential election cm kcr 2022 presidential election india presidential elections 2022 Nitish kumar presidential election presidential candidate presidential election 2017 presidential election india presidential election poll presidential election poll 2017 presidential election polling presidential election today presidential elections in india third front in indian politics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें