Advertisment

नीतीश ने अधिकारियों से गन्ना, मक्का, कृषि अवशेष से एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने को कहा

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

पटना, चार जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में एथनॉल के उत्पादन की काफी संभावना है। उन्होंने अधिकारियों से एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये गन्ना, मक्का और कृषि अवशेषों के उपयोग का सुझाव दिया।

Advertisment

कुमार ने कहा कि गन्ने से एथनॉल के उत्पादन से राज्य में गन्ना उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘‘राज्य में एथनॉल उत्पादन की काफी संभावना है...हमने इस संदर्भ में पहले कार्यकाल (2005 से 2010) के दौरान केंद्र को प्रस्ताव भेजा था। उस समय प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर खुशी है कि इस पर (एथनॉल उत्पादन) पर अब काम किया जा रहा है।’’

Advertisment

कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में उद्योग विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये कदम उठाये जा रहे हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम के क्षेत्र में काफी संभावना है।

भाषा रमण अजय

अजय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें