/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Nitin-Nabin.jpg)
Nitin Nabin: बीजेपी ने देश के कई राज्यों में प्रदेश प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न प्रदेशों में प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की कर दी है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ में नितिन नबीन को एक बार फिर से बीजेपी प्रभारी नियुक्त किया है.
भाजपा ने छत्तीसगढ़ इकाई के प्रभारी नितिन नवीन को राज्य प्रभारी के पद पर बनाए रखा है. बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले नितिन नवीन को राज्य प्रभारी नियुक्त किया था. नबीन ने 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1809198634384462259
अभी तक ओम माथुर के पास थी छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी
[caption id="attachment_360067" align="alignnone" width="749"]
अभी तक ओम माथुर के पास छत्तीसगढ़ प्रभारी की जिम्मेदारी थी[/caption]
बता दें कि अभी तक ओम माथुर के पास छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी थी, लेकिन माथुर विधानसभा चुनाव के बाद से ही सक्रिय नहीं थे. नितिन नबीन ने लोकसभा चुनाव में भी सारी कमान अपने हाथ में ले रखी थी. पार्टी ने नितिन नबीन को प्रदेश में चुनाव प्रभारी बनाया था. कहा जा रहा है कि ओम माथुर फिलहाल दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं.
कौन हैं नितिन नबीन?
[caption id="" align="alignnone" width="748"]
छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन[/caption]
बता दें कि नितिन नबीन (Nitin Nabin) बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता नबीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं. नितिन नबीन बांकीपुर से चार बार विधान सभा सदस्य (MLA) चुने गए हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में नितिन ने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के बेटे लव सिन्हा को भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. ​​
इसके साथ ही इसी चुनाव में इसी सीट से प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. नितिन नबीन भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय महासचिव का पद भी संभाल चुके हैं. उन्होंने बिहार सरकार में 9 फरवरी, 2021 से 9 अगस्त, 2022 तक सड़क निर्माण मंत्री के रूप में भी काम किया है.
कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ओडिशा सहप्रभारी बनीं
/bansal-news/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/12/05/2505093-lata-usendi-big-statement.jpg)
इधर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की विधायक लता उसेंडी को ओडिशा का सहप्रभारी बनाया गया है. कोंडागांव में पिछले विधानसभा चुनाव में लता उसेंडी ने मोहन मरकाम को 18 हजार 572 वोटों से हराया था. आदिवासी नेता मोहन मरकाम कोंडागांव सीट से दो बार कांग्रेस से जीत हासिल कर रहे थे. वह जून 2019 से जुलाई 2023 तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे थे. साथ ही भूपेश सरकार में मंत्री भी थे.
24 प्रदेशों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति
BJP ने देश में 24 प्रदेशों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. विनोद तावड़े (Vinod Tawde) बिहार के प्रभारी बने रहेंगे. वहीं श्रीकांत शर्मा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बने रहेंगे. बीजेपी ने हरियाणा का प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया (Dr. Satish Poonia)
को बनाया है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड के प्रभारी बनाए गए हैं.
कई प्रभारियों को नए राज्यों में भी दिया गया मौका
इस लिस्ट में देख सकते हैं कि कई प्रभारियों को नए राज्यों में भी मौका मिला है. रघुनाथ कुलकर्णी (Raghunath Kulkarni) को अंडमान और निकोबार की जिम्मेदारी मिली है. तो वहीं अरुणाचल प्रदेश की जिम्मेदारी अशोक सिंघल को मिली है. आशीष सूद को गोवा की जिम्मेदारी दी गई है. तरूण चुघ को जम्मू एवं कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही साथ सह-प्रभारी आशीष सूद को बनाया गया है.
दक्षिण राज्य, भाजपा (BJP) के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. भाजपा ने जनता के बीच जाने के लिए कर्नाटक में राधा मोहन दास (Radha Mohan Das) अग्रवाल को जिम्मेदारी दी है. प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) को केरल की जिम्मेदारी दी गई है.
बीजेपी अपनी पहुंच हर जगह बनाना चाहती है. ऐसे में पूर्वोत्तर राज्यों में मणिपुर की जिम्मेदारी अजीत गोपछड़े को दी गई है. देवेश कुमार के पास मिजोरम की जिम्मेदारी है. वहीं, अनिल एंटनी (Anil Antony) को नागालैंड के लिए चुना गया है.
यह भी पढ़ें: Bilaigarh CG News: बिलाईगढ़ विधायक ने दिया धरना, 10 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होने पर किया चक्का जाम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें