NITIN GADKARI: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of road transport and highways in India) , नितिन गडकरी ने कहा की वाहनों केलिए टेंपर प्रूफ हुई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स का उपयोग 2019 में शुरू किया गया जिसके द्वारा सरकारी एजेंसियां वाहनों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकती है।
देश में सारे वाहनचालकों केलिए एक बड़ी खबर हैं। खबर कुछ ऐसी है की जल्दी ही सभी पुराने और नए वाहनों में नई नंबर प्लेट लगवाई जायेगी ताकि जीपीएस और सिस्टम से उन्हे मॉनिटर किया जा सके। यह जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी। उनका कहना है कि यह सरकार का देश में टोल प्लाजा को खत्म करने की योजना की दिशा में एक कदम होगा।
गडकरी ने कहा कि नए वाहनों के लिए टैम्पर प्रूफ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स (HSRPs) का इस्तेमाल 2019 से शुरू किया गया था, जहां सरकारी एजेंसियां वाहनों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। अब, हमने पुराने वाहनों को भी यही प्लेट उपलब्ध कराने का फैसला किया है। मौजूदा समय में, आपको एक दूसरे से 60 किमी दूर स्थित टोल प्लाजा पर भी पूरा शुल्क देना पड़ता है। अब अगर आप हाइवे का इस्तेमाल सिर्फ 30 किमी के लिए करते हैं तो नई तकनीक की मदद से आपसे आधी कीमत ही ली जाएगी।
गडकरी का कहना था की केंद्र सरकार टोल प्लाजा न लेने के प्रयास में हैं।उनका कहना है की इससे वाहनों का कोई ठराव न होने के कारण न प्रदूषण होगा और न समय खराब होगा। बस नई टेक्नोलॉजी में ये अलग होगा की वाहन चलाने वालों के बैंक खातों से सीधे पैसे काटे जा सकते हैं।गडकरी ने कहा कि भारत में लगभग 97 प्रतिशत वाहन पहले से ही FASTag पर हैं और भारतीय सड़क का बुनियादी ढांचा 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के बराबर होगा।
हेलमेट पहने होने के बावजूद 2000 रुपए का ट्रैफिक चालान
नई पॉलिसी में आपके हेलमेट होने के बाद भी आपका चलन कट सकता हैं।नए नियम , 94D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान और अगर आपने दोषपूर्ण हेलमेट (बिना बीआईएस वाला) पहना है तो 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान कट सकता है। ऐसे में हेलमेट पहने होने के बावजूद नए नियमों का पालन ना करने के कारण आपको 2000 रुपए का चालान भुगतना पड़ सकता है। हमारा मकसद आपको ट्रैफिक नियमों को लेकर जानकारी देते हुए जागरुक करना है। ताकि सड़क हादसों को भी रोका जा सके।