/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Nitin-Gadkari-visit-CG.webp)
Nitin Gadkari CG Visit
Nitin Gadkari Visit CG: छत्तीसगढ़ में 8 नवंबर से इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन शुरू हो रहा है। इस अधिवेशन में देशभर से करीब 3 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि रायपुर में इंडियन रोड कांग्रेस (Nitin Gadkari Visit CG) का अधिवेशन 8 नवंबर से शुरू हो रहा है। यह अधिवेशन 8 से 11 नवंबर तक आयोजित होगा। इसके उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे। देशभर से 3 हजार प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल होंगे। जहां निर्माण कार्य को लेकर जानकारी दी जाएगी। इसी अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति के बारे में भी देश के लोगों को जानकारी दी जाएगी।
चार दिन नई टेक्नोलॉजी और प्रयोग पर चर्चा
अरुण साव ने बताया कि 8 से 11 नवंबर तक साइन कॉलेज मैदान में अधिवेशन होगा। इसमें देशभर के प्रतिनिधि निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान दुनिया में निर्माण के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी (Nitin Gadkari Visit CG) और प्रयोग की चर्चा की जाएगी। वहीं इस अधिवेशन में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने स्टॉल लगाएंगी। निर्माण कार्य को लेकर जानकारी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और सभ्यता को देश के लोगों के सामने बताया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: बस्तर ओलंपिक: मैना और जंगली भैंसा बने बस्तर ओलंपिक के लोगो-मस्कट; सीएम ने किया लोकार्पण, दिखेगी संस्कृति की झलक
ये खबर भी पढ़ें: एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में मिला कारतूस, स्टाफ में मचा हड़कंप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें