इंदौर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आठ लेन के दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के मध्यप्रदेश से होकर गुजरने वाले करीब 245 किलोमीटर लम्बे हिस्से के जारी निर्माण कार्य का 16 सितंबर (बृहस्पतिवार) को निरीक्षण करेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत गडकरी राज्य के रतलाम जिले में दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के मध्यप्रदेश से होकर गुजरने वाले हिस्से के निर्माण कार्य को अगले साल नवम्बर तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है और इसमें करीब 8,437 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत बनाई जा रही आठ लेन की सड़क का पश्चिमी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में 102.4 किलोमीटर, रतलाम जिले में 90.1 किलोमीटर और झाबुआ जिले में 52 किलोमीटर हिस्सा पड़ेगा।
106 किमी सड़क का करेंगे जायजा
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में इस परियोजना के तहत प्रस्तावित कुल 245 किलोमीटर में से 106 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाई जा चुकी है और बाकी का काम नवंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए मध्यप्रदेश के तीनों जिलों में कुल 2,674 हेक्टेयर राजस्व भूमि और 217 हेक्टेयर वन भूमि का अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों जिलों में एक्सप्रेस-वे के तहत आठ लेन की सड़क के साथ ही कुल 214 पुल, 511 पुलियाएं, 100 छोटे-बड़े वाहन अंडरपास, सात टोल नाके और अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, एक्सप्रेस-वे के किनारे 12 स्थानों पर यात्रियों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी।