Advertisment

Nitin Gadkari: खाकी हाफ पैंट में अश्लील लगते हैं नितिन गडकरी : कांग्रेस नेता

Nitin Gadkari: खाकी हाफ पैंट में अश्लील लगते हैं नितिन गडकरी : कांग्रेस नेता nitin-gadkari-looks-obscene-in-khaki-half-pants-says-congress-leader

author-image
Bansal Desk
Nitin Gadkari: खाकी हाफ पैंट में अश्लील लगते हैं नितिन गडकरी : कांग्रेस नेता

अगरतला।कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय कुमार ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर कटाक्ष किया और कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब खाकी हाफ पैंट पहनते हैं तो यह अश्लील लगता है।

Advertisment

आरएसएस नेताओं के लिए बोले आपत्तिजनक शब्द

त्रिपुरा के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक कुमार ने कहा कि यह अजीब लगता है जब आरएसएस के ‘‘बूढ़े और मोटे’’ नेता हाफ पैंट पहनते हैं। कुमार ने यहां कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं कोई हल्के-फुल्के अंदाज में नहीं कह रहा...खाकी हाफ पैंट पहने नितिन गडकरी की एक पुरानी तस्वीर को देखें, यह अश्लील लगता है। जब आप खाकी हाफ पैंट में आरएसएस के बूढ़े और मोटे लोगों को देखते हैं तो यह अजीब लगता है।’’

आरएसएस की तीखी आलोचना

कुमार ने कहा, ‘‘हमें नितिन गडकरी को खाकी हाफ पैंट न पहनने के लिए आग्रह नहीं करना चाहिए, लेकिन यह निश्चित रूप से उन्हें शोभा नहीं देता।’’  कांग्रेस नेता ने आरएसएस की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि देश में सभी को जीवन साथी चुनने से लेकर कपड़े और खान-पान तक की आजादी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी त्रिपुरा में गुजराती संस्कृति और गुजरात में त्रिपुरा की खाने की आदतों को थोप नहीं सकता।’’

Nitin Gadkari NEWS congress used Abusive words against rss Nitin gadkari dress nitin gadkari kaun hai nitin gadkari news today in hindi nitin gadkari twitter RSS dress Tripura congress leader Tripura congress leader controversial statement Tripura leader targeted nitin gadkari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें