ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडगकरी के मुख्य आतिथ्य व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में ग्वालियर में 1128 करोड़ रुपए की लागत की 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, केंद्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा ग्वालियर को सेकंड फेस एलिवेटेड रोड योजना की भी सौगात दी गई। आईटीएम कॉलेज से महारानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा तक 7 किमी का फोरलेन एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम गौरवशाली, वैभवशाली संपन्न और समृद्ध भारत के निर्माण में लगे हैं।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर अब तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। विकास के साथ-साथ हम अपने एक लाख युवा बेटे-बेटियों को एक वर्ष रोजगार प्रदान कर सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल के विकास के सपने साकार हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जी से हम 100 करोड़ मांगते हैं तो वे 200 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर देते हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari द्वारा मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में ग्वालियर में ₹1128 करोड़ की लागत की 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। pic.twitter.com/N3wV8JwAX8
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 15, 2022