/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Nitin-Gadkari-visit-CG.webp)
Nitin Gadkari CG Visit
Nitin Gadkari CG Visit: छत्तीसगढ़ रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ आज 8 नवंबर दिन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस अधिवेशन का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज शाम 4.30 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगी।
जहां सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा (Nitin Gadkari CG Visit) से जुड़े देशभर के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, अभियंता और अधिकारी समेत कई प्रतिनिधि जुटेंगे। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आज से 11 नवंबर तक आयोजन होगा।
11 नवंबर तक चलेगा आयोजन
भारतीय सड़क कांग्रेस का यह 83वां अधिवेशन (Nitin Gadkari CG Visit) आज से शुरू होकर 11 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि इंडियन रोड कांग्रेस सड़क और सेतु निर्माण से संबंधित गाइडलाइंस तय करने और स्टैंडर्ड तय करने के साथ ही मानक निर्धारित करने वाली ये देश की सर्वोच्च संस्था है। यह आयोजन किसी न किसी राज्य में होता है। हमारा सौभाग्य है कि इस बार यह अधिवेशन को करने का मौका छत्तीसगढ़ को मिला है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कुरुद में खुलेगा लॉ कॉलेज: बीए-एलएलबी 5 वर्षीय कोर्स के लिए 27 पद स्वीकृत, क्षेत्र के युवा कर सकेंगे कानूनी
2000 से ज्यादा विशेषज्ञ जुड़ेंगे
अधिवेशन में 2000 से ज्यादा इंजीनियर (Nitin Gadkari CG Visit) आएंगे। इसमें इंजीनियर, विशेषज्ञ वैज्ञानिक इसमें शामिल होने वाले हैं। इस दौरान टेक्निकल सेशन में इनोवेशन को लेकर चर्चा की जाएगी। इस अधिवेशन में रोड एक्सीडेंट को रोकने, ब्रिज निर्माण तक पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। इंजीनियर, विशेषज्ञ वैज्ञानिक इस अधिवेशन में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियर शामिल रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: किसान मित्र क्रीपर: न हार्वेस्टर की जरूरत न मजदूरों की टेंशन, अब बिना बिजली-डीजल के झटपट फसल काटेगी ये अनूठी मशीन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें