Nitin Gadkari Chhattisgarh nnouncement: छत्तीसगढ़ रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ शुक्रवार, 8 नवंबर को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ की सौगात दी। जिसके तहत रायपुर में चार फ्लाईओवर बनेंगे। साथ ही सरोना, तेलीबांधा, उद्योग भवन, धनेली जंक्शन फ्लाईओवर को मंजूरी दी गई। केंद्रीय गडकरी ने इसी के साथ 4 लेन के लिए डीपीआर को मंजूरी दी है और सिंगल लेन सड़क को 2 लेन बनाने की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि कुल 20 हजार करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों को स्वीकृति देता (Nitin Gadkari Chhattisgarh nnouncement) हूं।
रायपुरःकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ की सौगात , 4 लेन के लिए डीपीआर को दी मंजूरी#Raipur #NitinGadkari #Chhattisgarh #DPRapproval #cgnews pic.twitter.com/lqK6t6qXcF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 8, 2024
अधिवेशन राजधानी के पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम चार दिन तक चलेगा। अधिवेशन में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी शिरकत की।
इस दौरान गडकरी ने कहा कि रोड बनाते हैं तो पेड़ काटे नहीं, उन्हें ट्रांसप्लांट करें। NHI पर अब तक हमने साढ़े 3 करोड़ पेड़ ट्रांसप्लांट किए हैं।
साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा कार्यक्रम
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। गडकरी यहां प्रदेश में पहली बार हो रहे भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन में शामिल हुए। रायपुर इस अधिवेशन की मेजबानी कर रहा है। ये अधिवेशन 11 नवंबर तक शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, छत्तीसगढ़ में प्रकृति की अकूत संपदा है, जाहिर है कि अगर यातायात और ट्रांसपोर्ट करना है तो उसके लिए सड़कें अच्छी होनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा सड़कें होंगी तो हम भी देश के विकास में अपना सहयोग और बेहतर तरीके से कर (Nitin Gadkari Chhattisgarh nnouncement) पाएंगे।
बड़े डेवलपर्स होंगे शामिल
भारत की हर मेट्रो सिटी के बड़े डेवलपर्स इस अधिवेशन में शामिल होंगे। इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर जैसे देशों के कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट और वैज्ञानिक भी यहां पहुंचेंगे। 4 दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ी नई तकनीक पर मंथन होगा। इस चर्चा में यहा भी तय होगा कि आगे आने वाले दिनों में भारत और छत्तीसगढ़ में किस तकनीक से अधिक मजबूत सड़कें बनाई जा सकती (Nitin Gadkari Chhattisgarh nnouncement) हैं।
3000 डेलीगेट्स आएंगे
“देशभर से 3000 प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे। दुनिया में निर्माण के क्षेत्र में जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है, जो नए प्रयोग हो रहे हैं उन सब पर यहां चर्चा होगी। हमने निर्धारित किया है कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति सभ्यता से पूरे देश के लोगों को परिचित करा सकें। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खनिज, पर्यटन, वन संपदा की ताकत को भी हम प्रदर्शित करने वाले (Nitin Gadkari Chhattisgarh nnouncement) हैं।
प्रदर्शनी में लगे ये स्टॉल
डिप्टी सीएम साव ने NMDC, NTPC, सेल (भिलाई स्टील प्लांट), छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी और कई विकास निगमों के स्टॉल और प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिथियों को छत्तीसगढ़ की कला, शिल्प और लोक संस्कृति से अवगत कराने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग, पर्यटन, संजीवनी, वन विकास के स्टॉल्स का भी समुचित समायोजन आयोजन स्थल पर करने को (Nitin Gadkari Chhattisgarh nnouncement) कहा।
60 छात्रों को आईआरसी को मेंबर बनाया जाएगा
इस कार्यक्रम में तकनीकी प्रदर्शनी भी होगी और युवा इंजीनियरों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। एनआईटी, आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों के 60 स्टूडेंट्स को आईआरसी का मेंबर बनाया जाएगा। इस दौरान सड़क से संबंधित नवाचारों पर प्रेजेंटेशन होंगे और उन पर मंथन भी (Nitin Gadkari Chhattisgarh nnouncement) होगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जनजाति परिषद का गठन: सीएम विष्णु देव साय परिषद के अध्यक्ष, मंत्री नेताम उपाध्यक्ष और केदार कश्यप सदस्य
सेमिनार से आए उपयोगी सुझावों पर अमल भी किया
जाएगा। सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1929 में जयकर कमेटी का गठन किया गया था। इसके सुझावों पर 1934 में भारतीय सड़क कांग्रेस की स्थापना की गई थी। इसके जरिए राष्ट्रीय स्तर पर सड़कों के विकास के लिए मानक और स्पेसिफिकेशन का निर्धारण किया जाता (Nitin Gadkari Chhattisgarh nnouncement) है।
ये भी पढ़ें: सीजी पुलिस ट्रांसफर: राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों के तबादले, कई जिलों के एडिशनल एसपी बदले