Advertisment

जामनगर में Nita Ambani का सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेशन,लुक ने खींचा सबका ध्यान, देखें Video

author-image
Bansal news

नीता अंबानी 62 साल की हो गई हैं... 1 नवंबर को उनका बर्थडे था.... इस खास मौके को उनकी टीम ने और भी ज्यादा खास बना दिया... उनकी टीम ने जामनगर में सरप्राइज सेलिब्रेशन होस्ट किया. ...जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है...अंबानी फैमिली के फैन पेज पर नीता के बर्थडे का वीडियो शेयर किया गया... इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था- नीता अंबानी ने जामनगर में टीम के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया....वीडियो में दिखाया गया कि नीता कमरे से बाहर निकलती हैं तो जमीन पर गुलाब के फूलों से रास्ता बनाया गया था. फिर नीता चप्पल उतारकर उन फूलों पर चलती हैं. नीता बहुत खुश और सरप्राइज दिखती हैं. इसके बाद टीम ने एक सुंदर की बर्थडे डेकोरेशन की हुई थी. जहां वो टीम के साथ केक काटती हैं और सभी को केक खिलाती हैं..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें