Advertisment

Tissue Banarasi Saree: नीता अंबानी ने पहनी गोल्ड-सिल्वर की जरी से बनी बनारसी साड़ी, जानें क्या है इस साड़ी की खासियत?

Tissue Banarasi Saree: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने कुछ दिनों पहले शादी रचा ली थी। दोनों की शादी लंबे समय तक चर्चा का विषय रही।

author-image
Ujjwal Rai
Tissue Banarasi Saree: नीता अंबानी ने पहनी गोल्ड-सिल्वर की जरी से बनी बनारसी साड़ी, जानें क्या है इस साड़ी की खासियत?

Tissue Banarasi Saree: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने कुछ दिनों पहले शादी रचा ली थी। दोनों की शादी लंबे समय तक चर्चा का विषय रही। शादी के बाद दो रिसेप्शन हुए।

Advertisment

अंबानी परिवार सिर्फ अपनी शादी की वजह से ही नहीं, बल्कि शादी के फंक्शन्स में पहने आउटफिट की वजह से भी सुर्खियां बटोर रहा है। 16 जुलाई को अनंत-राधिका के दूसरे वेडिंग सेलिब्रेशन में दूल्हे की मां नीता अंबानी अपने शानदार आउटफिट में नजर आईं।

टिशू बनारसी साड़ी

NITA AMBANI

नीता अंबानी ने हल्के सुनहरे (Golden)) और क्रीम शेड में साड़ी पहनी। ये साड़ी शाही और आकर्षक लुक देती है। उन्होंने कढ़वा तकनीक से बनी टिशू बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसमें रियल जरी का बॉर्डर था। प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस साड़ी को डिजाइन किया है।

70 दिन में बनी साड़ी

NITA AMBANI

साड़ी पर बारीक और जटिल कढ़ाई की गई है, जिसमें सुनहरे और बैंगनी रंग के धागों का इस्तेमाल हुआ है। साड़ी के पल्लू पर सोने-चांदी के तारों से वर्क भी किया गया है। बता दें कि नीता अंबानी की इस साड़ी को बनने में 70 दिन लगे थे।

Advertisment

क्या है इस साड़ी की खासियत?

NITA AMBANI

नीता अंबानी ने साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत डिजाइन वाला ब्लाउस पहना, ब्लाउज का डिजाइन भी साड़ी के अनुरूप है, जिसमें गहरे बैंगनी और सुनहरे धागों की कढ़ाई की गई है।

बता दें कि टिशू बनारसी साड़ी एक पारंपरिक भारतीय साड़ी है, जो बनारस में बनाई जाती है। यह साड़ी अपनी खूबसूरत बनावट और शानदार बुनाई के लिए मशहूर है।

चांदी के धागों से बुनी जाती है ये साड़ी

NITA AMBANI

टिशू साड़ी का कपड़ा हल्का और चमकदार होता है, जिससे इसे विशेष अवसरों और उत्सवों में पहना जाता है। यह साड़ी आमतौर पर सुनहरे या चांदी के धागों से बुनी जाती है, जिससे इसे एक रॉयल और एलीगेंट लुक मिलता है। साड़ी पर विभिन्न प्रकार की जटिल और सुंदर कढ़ाई या बुनाई का काम होता है, जिसमें कई तरह की डिजाइन होती हैं।

Advertisment

NITA AMBANI

नीता अंबानी को ये साड़ी डॉली जैन ने पहनाई है। बता दें कि साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने राधिका मर्चेंट, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, और शिल्पा शेट्टी जैसी मशहूर एक्ट्रेस को साड़ी पहनाई है।

ये भी पढ़ें...Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी ने 25 स्पेशल गेस्ट को दी 1.67 करोड़ की घड़ी, इन बॉलीवुड स्टार्स को मिली ये खास गिफ्ट

Nayanthara Saree Look: अनंत-राधिका की शादी में नयनतारा ने अपने लुक से लगाए चार-चांद, देखें नयन की साड़ी की तस्वीरें

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें