Nita Ambani Saree Designs: बीते 12 जुलाई को टेलिकॉम कंपनी रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई है. इस शादी में अगर कुछ देखने लायक चीज़ थी वो थी नीता अंबानी के भारतीय आउटफिट और ज्वेलरी थी. अंबानियों के घर की लेडीज को फेमस साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने साड़ियाँ और लहंगे साड़ी ड्रेप किए थे.
इस शादी में होने वाले सभी फंक्शन में नीता अंबानी का जलवा अलग ही था. नीता अंबानी ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता अपनी साड़ियों के द्वारा दिखाई. उनकी साड़ियों की तारीफ पूरेसोशल मीडिया पर हुई. उन्होंने हर फंक्शन में अलग-अलग तरह की अनोखी साड़ियां पहनी थी.
इन साड़ियां में नीता अंबानी काफी खूबसूरत लग रहीं थी.
रंगकाट साड़ी
नीता अंबानी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कस्टम रंगकाट साड़ी पहनी थी. रंगकाट साड़ी एक अत्यंत सुंदर और परंपरागत भारतीय वस्त्र है, जिसे बुनाई की विशेष तकनीक से बनाया जाता है. यह साड़ी आमतौर पर ब्रोकेड या सिल्क से तैयार की जाती है, जिसमें विभिन्न रंगों और डिजाइन का प्रयोग किया जाता है.
रंगकाट साड़ी की विशेषता यह है कि इसमें धागों की बुनाई इस प्रकार की जाती है कि साड़ी पर काम्प्लेक्स और यूनिक पैटर्न उभरकर आते हैं। इस साड़ी को बुनने में छह महीने का समय लगा था.
हैदराबादी कुर्ते
क्लासिक हैदराबादी कुर्ते अपनी विशेषता और आर्ट के लिए फेमस हैं. ये कुर्ते न केवल हैदराबाद की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हैं, बल्कि इसमें बारीक कढ़ाई और ज़री का बेजोड़ काम भी शामिल होता है. पारंपरिक हैदराबादी कुर्ते में रेशमी कपड़ा और चमकदार धागों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे यह और भी आकर्षक लगते हैं.
इन कुर्तों पर की जाने वाली चिकनकारी, मुकरु और कांच की कढ़ाई भी की जाती है.
बनारसी टिशू साड़ी
बनारसी टिशू साड़ी भारतीय ऑउटफिट में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यह लहंगा विशेषकर बनारस (वाराणसी) में तैयार किया जाता है, जो अपने प्राचीन बुनाई कला के लिए प्रसिद्ध है। बनारसी टिशू दुपट्टा लहंगे की बनावट में रेशम और सोने या चांदी के जरी का इस्तेमाल किया जाता है.
जिससे इसे एक राजसी और भव्य लुक मिलता है. इस प्रकार के लहंगे को विशेष अवसरों जैसे शादी, त्यौहार, और अन्य कार्यक्रमों में पहना जाता है.
मलबरी सिल्क साड़ी
मलबरी सिल्क साड़ी एक शाही साड़ी है जिसे मलबरी रेशम से बनाया जाता है. यह रेशम अपनी मुलायमता, चमक के लिए फेमस है। मलबरी सिल्क साड़ी पारंपरिक भारतीय वस्त्रों में से एक है और इसे ख़ासतौर पर त्योहारों और शादी समारोहों में पहना जाता है.
इसकी बनावट और डिज़ाइन में अत्यधिक बारीकी से की जाती है. यह साड़ी बहुत से रंगों और डिज़ाइनों में उपलब्ध होती है.