Advertisment

अंबानी परिवार को भा गईं बनारस की साड़ियां: नीता अंबानी ने खरीदीं लख्मा बूटी और हजारा बूटी साड़ी, जानें क्या है खासियत?

Nita Ambani: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वे राधिका मर्चेंट से शादी रचाने जा रहे हैं।

author-image
Ujjwal Rai
अंबानी परिवार को भा गईं बनारस की साड़ियां: नीता अंबानी ने खरीदीं लख्मा बूटी और हजारा बूटी साड़ी, जानें क्या है खासियत?

Nita Amabni Banarasi Saree: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वे राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से शादी रचाने जा रहे हैं। कपल के दो प्री-वेडिंग फंक्शन धूमधाम से हो चुके हैं।

Advertisment

अनंत- राधिका का पहला प्री-वेडिंग जामनगर में, तो दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी फ्रांस और इटली के बीच क्रूज पर रखी गई।

इसी बीच अनंत की मां नीता अंबानी (Nita Amabni Banarasi Saree) सबसे पहले बनारस में बाबा विश्वनाथ के दर पर कार्ड लेकर पहुंची। नीता अंबानी (Nita Amabni Banarasi Saree) ने बनारस में न सिर्फ अपने बच्चों के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा, बल्कि शादी की शॉपिंग भी की।

नीता अंबानी (Nita Amabni Banarasi Saree) ने बनारस के एक होटल में बुनकरों द्वारा बनाए गई साड़ियों का स्टॉल लगवाया। इस दौरान उन्होंने लगभग 60 साड़ियां (Nita Amabni Banarasi Saree) खरीदीं।

Advertisment

वहीं, उन्होंने लक्खा बूटी की साड़ियों के खास ऑर्डर भी दिए। इसके साथ ही एक खास साड़ी हजारी बूटी साड़ी (Nita Amabni Banarasi Saree) भी नीता अंबानी को पसंद आ गई। चलिए जानते हैं इन साड़ियों की खासियत क्या हैं।

लख्मा बूटी की खासियत

लख्मा-बूटी-साड़ी

बनारसी साड़ियों (Nita Amabni Banarasi Saree) में लक्खा बूटी भी एक खास साड़ी है। लक्खा बूटी का मतलब होता है, छोटी और नाजुक बूटियां, इन्हें कपड़े में बारीकी से बुना जाता है। इसमें होने वाला डिजाइन मुगलों से प्रेरित है।

Advertisment

इस साड़ी को बनने में 60 से 62 दिन का समय लग जाता है।

lakhma booti saree

लख्मा बूटी साड़ियों (Nita Amabni Banarasi Saree) में फूल, पत्तियों की तरह खूबसूरत डिजाइन बनाए जाते हैं। ये साड़ियां पहनने पर एक रॉयल लुक देती हैं।

बता दें कि इन साड़ियों (Nita Amabni Banarasi Saree) में आंचल के पास किनारे में लूम सेट किया जाता है, जो कि लक्खा बूटी में 3 बार सेट करना पड़ता है।

lakhma-booti-saree

लख्मा बूटी साड़ियों (Nita Amabni Banarasi Saree) को बनने में करीब दो महीने का समय लगता है। इसे बनाने के लिए बुनकर के साथ-साथ 20 लोगों की मदद से ये साड़ी बनाई जाती है।

Advertisment

नीता अंबानी को भा गई हजारा बूटी साड़ी

hazara-booti saree

नीता अंबानी (Nita Amabni Banarasi Saree) को हजारा बूटी साड़ी बहुत पसंद आई। ये साड़ी पूरे देश में सिर्फ बनारस में तैयार की जाती है। बता दें कि इस साड़ी में 58 फीसदी चांदी और 1.5 फीसदी सोने से जड़ित रहते हैं।

लाखों में बिकती है ये साड़ी

hazara-booti

हजारा बूटी साड़ी (Nita Amabni Banarasi Saree) की कीमत 2 लाख से 6 लाख रुपए तक होती है। नीता अंबानी ने 500 से ज्यादा बनारस की अलग-अलग साड़ियों का ऑर्डर दिया है।

publive-image

हजारा बूटी साड़ी ज्यादातर रेशमी कपड़े में देखी जाती हैं, जो कि खास तौर पर टसर सिल्क और शहतूत सिल्क में आती हैं।

ये भी पढ़ें...Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी सिन्हा ने रिसेप्शन में पहनी 44 साल पुरानी बनारसी सिल्क साड़ी, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Kalki 2898 AD: क्या नॉर्थ, क्या साउथ, सारा सिनेमा एक तरफ, अमिताभ बच्चन एक तरफ, बिग बी की फैन हुईं श्रद्धा कपूर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें