Advertisment

Nissan Magnite : 6 लाख से कम कीमत में मिल रही यह एसयूवी, युवाओं के लिए ये है खास फीचर

Nissan Magnite : 6 लाख से कम कीमत में मिल रही यह एसयूवी, युवाओं के लिए है खास फीचर nissan-magnite-this-suv-is-available-for-less-than-6-lakhs-this-is-a-special-feature-for-the-youth-at

author-image
Abhishek Tripathi
Nissan Magnite : 6 लाख से कम कीमत में मिल रही यह एसयूवी, युवाओं के लिए ये है खास फीचर

निसान ये एसयूवी यूवाओं को ध्यान रखते हुए बनाया है। इसमें युवाओं के हिसाब से खूब सारे फीचर्स के साथ कीमत भी कम रखी गई है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं तो ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसमें वेटिंग टाइम कम है जिसके कारण यह आपको जल्दी ही मिल सकती है। टेरानो, माइक्रा जैसी कई विदेशी कंपनियां भारतीय मार्केट में अपनी गाड़ियां लांच की लेकिन इनकी ज्यादा बिक्री नहीं हो पाई।

Advertisment

Nissan Magnite की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अच्छे प्राइज रेंज में उपलब्ध है। यह 6 लाख रूपए से भी कम कीमत में एक्स-शोरूम प्राइज में शुरू है। इस एसयूवी की ग्राउंड क्लियरेंस 205 mm है। अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस होने के कारण यह भारत की सभी प्रकार की सड़को पर आसानी से चल सकती है। इसमें 336 लीटर बूट स्पेस दिया गया है। हालांकि और दूसरी कंपनी के हिसाब से इसमें बूट स्पेस कम दिया गया है लेकिन कंपनी यह दावा करती है कि अन्य गाड़ियो के मुकाबले इसमें दिया गया बूट स्पेस ज्यादा उपयोगी है।

क्या-क्या है फीचर्स

ASEAN NCAP टेस्ट में इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है। वहीं इसमें 7 इंच टीएफटी और 8 इंच टचस्क्रीन के साथ वायरलेस एड्रॉयड ऑटो , डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एप्पल कारप्ले, जेबीएल साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट व स्टॉप बटन जैसे कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो युवाओं को ज्यादा पसंद आते हैं। इसके साथ ही कार पार्किंग में मदद के लिए सराउंड व्यू फीचर दिया गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें