Advertisment

Nissan Magnite Discount: कार खरीदने वालों के लिए शानदार मौका, निसान की Compact SUV पर 1.5 लाख का डिस्काउंट

Nissan Magnite Discount June 2025: Nissan Magnite पर मिल रहा है 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट। जानिए इंजन, फीचर्स और डिस्काउंट की पूरी डिटेल।

author-image
Ashi sharma
Nissan Magnite Discount

Nissan Magnite Discount

Nissan Magnite Discount June 2025: जून 2025 में Nissan Magnite पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। कंपनी अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनि पुराने स्टाक को क्लियर करने के लिए यह डिस्काउंट दे रही है। इसमें आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इसके साथ ही आपको फ्री एक्सेसरीज मिलेगी।

Advertisment

इस मॉडल्स पर इतना डिस्काउंट

publive-image

Nissan, Magniteके 2024 मॉडल वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि 2025 मॉडल्स पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

हालांकि, 2024 के Visia and Visia+ वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं है, जबकि 2025 में बने इन वेरिएंट्स पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है।

Nissan Magnite Engine-Mileage

publive-image

Nissan Magnite में 1.0-लीटर नॉर्मल पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, AMT और CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। Nissan Magnite कार एक लीटर में 17.9 km से लेकर 19.9 km तक का माइलेज देती है।

Advertisment

कीमत की बात करें तो यह 6.14 लाख रुपये से शुरू होकर 11.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइज तक जाती है।

SpecificationDetails
Engine Options1.0L Naturally Aspirated Petrol
1.0L Turbo-Petrol
Transmission Options5-Speed Manual
AMT
CVT
Mileage (Petrol)17.9 km/l to 19.9 km/l
Price Range (Ex-showroom)₹6.14 Lakh to ₹11.76 Lakh

CNG Variants

कंपनी ने हाल ही में Magnite का CNG वर्जन भी लॉन्च किया है, जो 24 km/kg का माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Advertisment

इसमें रेट्रोफिटेड CNG किट दी गई है जिसकी कीमत 74,999 रुपये है। यह SUV 20 से ज्यादा सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।

FeatureDetails
  Model  Nissan Magnite CNG
  Fuel Type  CNG (Retrofitted Kit)
  Mileage  24 km/kg
  Starting Price (Ex-showroom)  ₹6.89 Lakh
  CNG Kit Price  ₹74,999
  Segment-First Features  20+
  Safety Features  55+

Hyundai Car Discount 2025: Hyundai का धमाकेदार ऑफर, 30 जून तक इन कारों पर पर मिल रहा है 4 लाख तक का डिस्काउंट

Advertisment

Hyundai Car Discount 2025

Hyundai Car Discount 2025: अगर आप इस महिने कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। इस महीने  Hyundai ने कस्टमर्स को खुशखबरी देते हुए अपनी कुछ कारों मॉडल्स पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है।

आस-पास की कार डीलरशिप

बता दें कि ये ऑफर 30 जून 2025 तक वैलिड है। इस डिस्काउंट ऑफर के साथ आपको इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट और स्कैपज ऑफर शामिल है। पढ़ें पूरी खबर

hindi news nissan magnite discount cng mileage offer nissan magnite discountjune 2025 june 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें