Advertisment

Nishatpura Railway Station भोपाल का चौथा बड़ा स्टेशन होगा निशातपुरा, मिलेंगी सुविधाएं

Nishatpura Railway Station राजधानी भोपाल का निशातपुरा स्टेशन नए वर्ष 2022 में भोपाल का चौथा बड़ा स्टेशन होगा। निशातपुरा में अब प्लेटफार्मों का विस्तार किया जा रहा है। शेड बनाए जा रहे हैं। फुट ओवरब्रिज (एफओबी) भी बनाया जाएगा। पार्किंग व्यवस्था होंगी। इन सभी कामों पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

author-image
Bansal News
Nishatpura Railway Station भोपाल का चौथा बड़ा स्टेशन होगा निशातपुरा, मिलेंगी सुविधाएं

Nishatpura Railway Station भोपाल। राजधानी भोपाल का निशातपुरा स्टेशन नए वर्ष 2022 में भोपाल का चौथा बड़ा स्टेशन होगा। निशातपुरा में अब प्लेटफार्मों का विस्तार किया जा रहा है। शेड बनाए जा रहे हैं। छोटा स्टेशन होने के कारण फिलहाल यहां यात्री सुविधाएं नहीं हैं। अब इस स्टेशन को विकसित किया जाएगा।

Advertisment

निशातपुरा स्टेशन पर अब फुट ओवरब्रिज (एफओबी) भी बनाया जाएगा। पार्किंग व्यवस्था होंगी। यह स्टेशन मई 2022 के अंत तक इन सभी कामों पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।  आम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा। निशातपुरा स्टेशन पर दिल्ली, चेन्नई और इंदौर की तरफ जाने वाली सात ट्रेनों का स्टॉपेज़ रहेगा।

Nishatpura Railway Station फिलहाल एक छोटा स्टेशन है 

गौरतलब है कि भोपाल रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित निशातपुरा स्टेशन फिलहाल एक छोटा स्टेशन है। यहां पर रेलवे का गोदाम भी है। कोरोना संक्रमण के पहले तक स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनें रूकतीं थीं। यहां बीना-नई दिल्ली, चेन्न्ई और उज्जैन-इंदौर की तरफ जोन वाले रेल मार्ग मिलते हैं।

बीना-दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को भोपाल स्टेशन लाया जाता है

छोटा स्टेशन होने के कारण यहां यात्री सुविधाएं नहीं हैं, इसलिए इंदौर-उज्जैन और बीना-दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों को भोपाल स्टेशन तक लाया जाता है।भोपाल में कुछ देर रुकने के बाद फिर इन ट्रेनों को निशातपुरा की तरफ ले जाया जाता है। जिस वजह से दूसरी ट्रेनें प्रभावित होती हैं, इसलिए निशातपुरा को विकसित किया जा रहा है।

Advertisment

निशातपुरा स्टेशन विकसित होगा

यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए निशातपुरा स्टेशन विकसित किया जा रहा है। भोपाल होकर इंदौर-उज्जैन से बीना और बीना की तरफ से भोपाल होकर इंदौर-उज्जैन की तरफ जाने वाली ट्रेनों का निशातपुरा स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा।

Bansal News Breaking News train bansal bhopal news bansal mp today news Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi MP Breaking News Hindi MP Live News Hindi MP Samachar in Hindi indian railway Bina-Delhi Nishatpura Nishatpura Railway Station Nishatpura Station stoppage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें