Advertisment

Nirmala Sitharaman: अगले सप्ताह सरकारी बैंकों, वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी वित्त मंत्री

Nirmala Sitharaman: अगले सप्ताह सरकारी बैंकों, वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman: Finance minister to hold meeting with heads of state-run banks, financial institutions next week

author-image
Bansal News
Nirmala Sitharaman: अगले सप्ताह सरकारी बैंकों, वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी वित्त मंत्री

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Nirmala Sitharaman कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों में ऋण प्रवाह में नरमी को दूर करने के लिए अगले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी। 17 नवंबर से शुरू होने वाले इस दो दिवसीय सम्मेलन में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक और वित्तीय संस्थान हिस्सा लेंगे।

Advertisment

इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस और टाटा कैपिटल सहित निजी क्षेत्र के शीर्ष छह ऋणदाताओं और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के सीईओ भी मौजूद रहेंगे।

वित्त मंत्रालय ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों के चेयरमैन और सीईओ को संबोधित एक पत्र में कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में सहज तरीके से ऋण के प्रवाह पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों की व्यापक समीक्षा की जाएगी तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान सहित सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया जाएगा।

Nirmala Sitharaman Finance Minister Nirmala Sitharaman FM Nirmala Sitharaman nirmala sitharaman biography nirmala sitharaman budget speech nirmala sitharaman live Nirmala Sitharaman News nirmala sitharaman speech bjp leader nirmala sitharaman frankly speaking with nirmala sitharaman minister nirmala sitharaman nirmala sitharaman anger nirmala sitharaman budget 2019 nirmala sitharaman exclusive nirmala sitharaman gst council meeting nirmala sitharaman latest nirmala sitharaman latest news nirmala sitharaman meets manmohan singh nirmala sitharaman on times now nirmala sitharaman press conference nirmala sitharaman press conference updates nirmala sitharaman press meet pm modi meets fm nirmala sitharaman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें