Advertisment

Nirmala Sitaraman: जलवायु परिवर्तन के चलते बढ़ रहा है दबाव, सार्वभौमिक टीकाकरण में तेजी लाने के जरूरत

Nirmala Sitaraman: जलवायु परिवर्तन के चलते बढ़ रहा है दबाव, सार्वभौमिक टीकाकरण में तेजी लाने के जरूरत Nirmala Sitaraman: Increasing pressure due to climate change, need to accelerate universal vaccination

author-image
Bansal News
Nirmala Sitaraman: जलवायु परिवर्तन के चलते बढ़ रहा है दबाव, सार्वभौमिक टीकाकरण में तेजी लाने के जरूरत

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के उभरने से अनिश्चितता बढ़ गई है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था के सुधार की रफ्तार प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है। आईएमएफ ने अपनी वार्षिक बैठक के समापन के बाद एक बयान में कहा, ‘‘वायरस के वेरिएंट के उभरने से अनिश्चितता बढ़ गई है और पुनरुद्धार की राह में जोखिम बढ़ गए हैं।’’ इस बैठक में अन्य लोगों के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी भाग लिया।

Advertisment

गरीबी, असमानताओं को बढ़ा रही है महामारी

आईएमएफ ने कहा, ‘‘संकट गरीबी और असमानताओं को बढ़ा रहा है, जबकि दूसरी ओर जलवायु परिवर्तन और अन्य साझा चुनौतियों का दबाव बढ़ रही हैं, जिस पर हमें तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।’’ बयान में कहा गया कि महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए सार्वभौमिक टीकाकरण में तेजी लाने के जरूरत है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और तत्काल कार्रवाई पर जोर दिया गया। बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वीडन की वित्त मंत्री मैग्डेलेना एंडरसन, जिन्होंने बैठक की अध्यक्षता की, ने कहा कि महामारी ने वैश्विक स्तर पर गरीबी और असमानताओं को बढ़ा दिया है।

जलवायु परिवर्तन के चलते बढ़ रहा है दबाव

उन्होंने कहा कि बैठक में मजबूत अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सार्वभौमिक टीकाकरण के लिए तत्काल कार्रवाई पर जोर दिया गया। एंडरसन ने कहा कि इस बीच जलवायु परिवर्तन के चलते दबाव भी बढ़ रहा है और इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में पेरिस समझौते के अनुरूप जलवायु कार्रवाई में और तेजी लाने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता जताई गई। इसबीच आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धार के लिए बढ़ते खतरों और मौजूदा कोरोना वायरस महामारी तथा मुद्रास्फीति के प्रकोप से पैदा हुए खतरों के प्रति चेतावनी दी है।

टीकाकरण में तेजी लाने के जरूरत

वैश्विक एजेंसी ने गरीब देशों में कोरोना वायरस टीकाकरण तेजी करने के लिए धनी देशों से अधिक प्रयास करने का आह्वान किया और साथ ही फेडरल रिजर्व तथा अन्य केंद्रीय बैंकों से आग्रह किया कि अगर मौजूदा मुद्रास्फीति के दबाव अस्थायी नहीं साबित होते हैं, तो वे जल्दी से इसकी रोकथाम के उपाए करें। आईएमएफ ने अपने बयान में अमीर और गरीब देशों के बीच टीकाकरण दरों में व्यापक अंतर के बारे में चिंता जताई।

Advertisment
PM Modi corona covid 19 business news in hindi business news Climate Change nirmala sitaraman अर्थव्यवस्था Finance Minister Nirmala Sitharaman Business Diary Hindi News Business Diary News in Hindi Indian Economy International Monetary Fund IMF hindi latest update Nirmala Sitaraman IMF Poverty आईएमएफ गरीबी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें