Advertisment

Nipah Virus Alert: कोझिकोड में वायरस का बड़ा कहर, निपाह वायरस का अलर्ट जारी

केरल स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों की ‘अप्राकृतिक’ मौत के बाद सोमवार को कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से संबंधित अलर्ट जारी किया।

author-image
Bansal News
Kerala: केरल में तेजी से फैलता जा रहा निपाह वायरस, एक और व्यक्ति हुआ संक्रमित, कर्नाटक ने चौकसी बढ़ाई

Content: तिरुवनंतपुरम। Nipah Virus Alert  केरल स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों की ‘अप्राकृतिक’ मौत के बाद सोमवार को कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से संबंधित अलर्ट जारी किया।

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग ने दिया बयान

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। बयान में कहा गया कि एक निजी अस्पताल से बुखार के बाद दो लोगों ‘अप्राकृतिक’ मौत की सूचना मिली है और ऐसा संदेह है कि उनकी मौत की वजह निपाह वायरस हो सकता है।

4 सालों में दर्ज की गई कई मौतें

कोझिकोड जिले में 2018 और 2021 में भी निपाह वायरस से मौत दर्ज की गई थीं। दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला 19 मई 2018 को कोझिकोड में सामने आया था।

big breaking news Kerala News Kojhikode News Nipah Virus Alert:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें