Advertisment

भिलाई में हैरान कर देने वाली घटना: कैरम नहीं खिलाया तो 9 साल की बच्‍ची ने उठाया खौफनाक कदम, परिजनों के उड़े होश

CG Bhilai Crime: भिलाई में हैरान कर देने वाली घटना, कैरम नहीं खिलाया तो 9 साल की बच्‍ची ने उठाया खौफनाक कदम, परिजनों के उड़े होश

author-image
Sanjeet Kumar
CG Bhilai Crime

CG Bhilai Crime

CG Bhilai Crime: छत्‍तीसगढ़ भिलाई जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां स्मृति नगर के ग्राम खम्हरिया में मात्र नौ साल की मासून बच्‍ची ने आत्‍महत्‍या कर ली। मासूम अपने भाई-बहनों के साथ घर के अंदर कैरम खेल रही थी। इस बीच भाई-बहनों ने उसे गेम से बाहर कर दिया। इससे दुखी होकर मासून ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

Advertisment

बताया जा रहा है कि भाई-बहन कैरम खेल रहे थे। इस खेल में वह भी शामिल थी। इस बीच भाई-बहन ने खेल में कुछ हेरफेरी की, बच्‍ची ने आपत्ति जताई। इस पर बच्‍ची को भाई-बहन ने खेल से बाहर (CG Bhilai Crime) कर दिया।

इसके बाद बच्‍ची ने अपने माता-पिता से इसकी शिकायत की। माता-पिता ने उसकी बातों पर ध्‍यान नहीं दिया। इससे दुखी होकर 9 साल की बच्‍ची ने घर के एक कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर सेंट्रल जेल में चलेगा एफएम: कैदियों का तनाव दूर करने के लिए अब होगा मनोरंजन, रेडियो स्‍टेशन होगा शुरू

Advertisment

बच्‍ची को लटका देख घबरा गए माता-पिता

कमरे के अंदर जाकर जब बच्‍ची को फांसी (CG Bhilai Crime) के फंदे पर लटका देखा तो परिजन घबरा गए। बच्‍ची को तुरंत उतारकर माता-पिता श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि ग्राम खम्हरिया निवासी सेवक राम निषाद की छोटी बेटी पिया नेताम (9) ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगा ली।

इससे उसकी मौत हो गई। सेवक राम निषाद के 12 बच्चे हैं। इनमें पिया और एक अन्य बेटी जुड़वा है। और ये सबसे छोटे हैं। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पिया अपने भाई-बहनों के साथ घर में कैरम खेल रही थी। तभी भाई-बहनों के बीच कुछ विवाद हुआ। इस बात को माता-पिता को जानकारी देने के बाद उन्‍होंने ध्‍यान नहीं दिया। इसके बाद बच्‍ची ने एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

ये खबर भी पढ़ें: रायगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल: घर में महिलाएं कर रही थी प्रार्थना, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा; सात हिरासत में

Advertisment
chhattisgarh news hindi news Bansal News Bhilai News bhilai police cg crime CG bhilai bhilai suicide bhilai Family cg crime update CG Bhilai Crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें