Advertisment

Balia Chickenpox Infection: स्कूल में 9 छात्र समेत एक शिक्षक चिकनपॉक्स की चपेट में, फिर फैलने लगा खतरा

बलिया जिले के गोविंदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के नौ छात्रों और एक अध्यापक के चिकनपॉक्स रोग की चपेट में आने का मामला सामने आया है।

author-image
Bansal News
Balia Chickenpox Infection: स्कूल में 9 छात्र समेत एक शिक्षक चिकनपॉक्स की चपेट में, फिर फैलने लगा खतरा

उत्तरप्रदेश।  बलिया जिले के गोविंदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के नौ छात्रों और एक अध्यापक के चिकनपॉक्स रोग की चपेट में आने का मामला सामने आया है। सीएचसी के एक चिकित्सक ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नरही के अधीक्षक डॉ. साकेत बिहारी शर्मा ने रविवार को बताया कि सोहांव विकासखंड के गोविंदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के नौ बच्चे चिकनपॉक्स की चपेट में आ गए हैं।खंड शिक्षा अधिकारी लालजी ने विद्यालय के सहायक अध्यापक विवेक कुमार के भी इस रोग से संक्रमित होने की पुष्टि की है।

विद्यालय के सूत्रों के अनुसार दो फरवरी को गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय आए कुछ बच्चों के चेहरे पर लाल दाने दिखाई दिए। शिक्षकों ने समझा कि मच्छर के काटने से ऐसा हुआ है, लिहाजा उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय की तरफ से बच्चों के चिकनपॉक्स से संक्रमित होने की जानकारी मिली। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा वितरण करने के साथ ही उपचार व रोकथाम के अन्य प्रयास शुरू कर दिये हैं।

infection chickenpox vaccine adult chickenpox chickenpox chickenpox and shingles chickenpox complications chickenpox diagnosis chickenpox in children chickenpox in pregnancy chickenpox infections chickenpox prevention chickenpox stages chickenpox symptoms chickenpox treatment chickenpox virus chickenpox vs shingles how to treat chickenpox surge in chickenpox infections symptoms of chickenpox treatment for chickenpox viral infection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें