Advertisment

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.96 लाख करोड़ रुपये घटा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.96 लाख करोड़ रुपये घटा

author-image
Bansal News
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.96 लाख करोड़ रुपये घटा

नई दिल्ली(भाषा) सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3,96,629.40 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई। बाजार में व्यापक रूप से कमजोरी के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ। आम बजट से पहले मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,592.77 अंक या 5.30 प्रतिशत नीचे आया। कम कारोबारी सत्रों वाले पिछले सप्ताह में सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ।आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,397.43 करोड़ रुपये बढ़कर 3,70,773.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Advertisment

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 1,30,909.45 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई और यह 11,68,454.02 करोड़ रुपये पर आ गया।टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 71,482.92 करोड़ रुपये घटकर 11,68,079.84 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 42,936.43 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,28,040.02 करोड़ रुपये पर आ गया। बीते सप्ताह सोमवार को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया। लेकिन शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन एक बार फिर टीसीएस से अधिक हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी की बाजार हैसियत 38,083.07 करोड़ रुपये घटकर 4,28,040.72 करोड़ रुपये पर आ गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 34,150.8 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,31,798.56 करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 28,894.3 करोड़ रुपये घटकर 7,66,218.59 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक की 23,320.13 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,39,345.13 करोड़ रुपये पर आ गई। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 13,949.9 करोड़ रुपये घटकर 2,85,382.35 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 12,902.4 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,01,801.43 करोड़ रुपये पर आ गया।बीते सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

bse sensex tcs Nifty Bombay Stock market TCS Buyback News Budget 2021 Reliance Industries Sensex falls sensex index Smallcap smallcaps
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें