शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पेट में दर्द की शिकायत के बाद यहां स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वहीं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव ने कहा कि मुख्यमंत्री के पेट में संक्रमण का पता चला है और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि उन्हें बुधवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों ने कहा कि जांच जारी है
डॉक्टरों ने कहा कि जांच जारी है, मुख्यमंत्री सुक्खू अभी अस्पताल में ही रहेंगे।शाम को अस्पताल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और उनकी स्थिति की निगरानी जठरांत्र विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. बृज शर्मा के नेतृत्व में छह वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम कर रही है।
जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी
राव ने कहा कि मुख्यमंत्री को बुधवार रात्रि एक बजे के बाद अस्पताल लाया गया, जिसके बाद विभिन्न जांच की गई जिसमें पेट में संक्रमण का पता चला। सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों काफी दौरे कर रहे हैं और उन्होंने कुछ ऐसा खा लिया होगा जिससे संक्रमण हुआ। चौहान ने कहा कि चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है, उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।