Advertisment

Dalljiet Kaur: निखिल पटेल ने भरे कोर्ट में दलजीत कौर को किया पत्नी मानने से इंकार, दलजीत बोलीं- मैं क्या मिस्ट्रेस थी?

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस और बिग-बॉस-13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं दलजीत कौर एक बार अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं।

author-image
Ujjwal Rai
DALJEIT KAUR

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस और बिग-बॉस-13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं दलजीत कौर एक बार अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं।

Advertisment

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में बिजनेसमैन पति निखिल पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसे लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि केन्या में उनके मामले की पहली सुनवाई हुई है।

इस दौरान कोर्ट में निखिल ने दलजीत को अपनी पत्नी मानने से ही इंकार कर दिया है। इस पर दलजीत कौर ने सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर वो पत्नी नहीं थीं, तो क्या वो एक मिस्ट्रेस थीं।

publive-image

'कोई शादी ही नहीं हुई'

दलजीत ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- जो लोग भी जानना चाहते हैं, उन्हें मैं बता दूं कि आज केन्या कोर्ट में मेरी सुनवाई हुई है।

Advertisment

उन्होंने निखिल के कॉन्टेक्स्ट में कहा कि - उनके लॉयर केवल एक ही बात साबित कर रहे हैं कि कोई शादी ही नहीं हुई है।

publive-image

जब मैंने शिकायत दर्ज करवाई तब इंडियन पुलिस ने मुझसे कहा था कि ट्रेडिशन्स और चश्मदीद ही उसे सलाखों के पीछे करवाने के लिए काफी हैं। अगर वो शादी से इनकार करता है, तो देखा जाएगा कि आगे क्या करना है। लेकिन उसके परिवार को ये कहते हुए शर्म आनी चाहिए कि कोई शादी ही नहीं है।

दलजीत ने केन्या की एक कंपनी को टैग कर लिखाकि- जब आपने अपने सभी बड़े लीडर्स को कल्चरल इवेंट में बुलाया तो क्या आप लोगों ने सभी की पत्नियों को गेट-टुगेदर के लिए नहीं बुलाया? या फिर मैं कोई मिस्ट्रेस थी, जिसे आपने बुलाया था?

Advertisment

publive-image

दलजीत ने आगे लिखा है, मुझे ये जानकर शर्मिंदगी हो रही है कि आप ये साबित कर रहे हो कि हमारी शादी नहीं हुई। ये बात मुझे करवाचौथ के दिन बतानी थी, जब मैं रात के साढ़े 11 बजे तक अपने पति के लिए भूखी रही थी। मुझे उस दिन खाना खा लेना था। तुम्हें शर्म आनी चाहिए निखिल।

दलजीत ने बदलवाया टैटू

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर मार्च 2023 में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी की थी। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते थे और एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें भी शेयर करते रहते थे। दोनों ने अपने-अपने पैरों पर फिल्म क्लैपर के साथ 'टेक 2' लिखे हुए एक जैसे टैटू भी बनवाए थे, जिसे अब दलजीत ने मॉडिफाई करवा लिया है।

Advertisment

कुछ दिनों पहले ही दलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह उसी टैटू को मॉडिफाई करवाती नजर आईं।

दलजीत ने निखिल पर लगाए गंभीर आरोप

दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था, जबकि निखिल का मानना है कि उनकी हिंदू वेडिंग 'कानूनी' नहीं थी।

Advertisment

दलजीत ने दिया था प्यार को दूसरा मौका

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर मार्च 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी। इससे पहले भी उनकी एक शादी टूट चुकी है।

publive-image

बता दें कि एक्ट्रेस की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी। एक्ट्रेस ने शालीन पर घरेलू शोषण का आरोप लगाया था। साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था। दोनों का एक बेटा भी है।

ये भी पढ़ें...विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा: बॉलीवुड स्टार शाहरुख और रणवीर को पीछे छोड़ा, थ्रोअर नीरज चोपड़ा निकले हार्दिक से आगे

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें