/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/cgnikay.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में कांग्रेस आज घोषणा पत्र जारी करेगी। आज दोपहर 12 बजे कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र जारी होगा। पीसीसी चीफ मोहन मरकार पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। बता दें, कि छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 शहरों में निकाय चुनाव कराए जा रहे हैं। इनके लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। 16 शहरों के 17 वार्डों में उपचुनाव कराए जाएंगे। 23 दिसंबर की रात तक मतगणना के बाद विजेता की घोषणा भी कर दी जाएगी।
चुनाव की तारीखों का एलान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। 20 दिंसबर को निकाय चुनाव की वोटिंग होगी, वहीं नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। इसके साथ ही 10 जिलों के 15 निकायों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। निकाय चुनाव के लिए एक हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं यह चुनाव छत्तीसगढ़ बेलेट पेपर से होंगे।
17 वार्ड में होना है उपचुनाव
चुनाव 17 वार्ड में होना है जिसमें 4 निगम, 5 नगर पालिका, 6 नगर पंचायत हैं। वहीं चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। मंगलाव को सचिव कलेक्टर और एसपी की बैठक ली गई थी। जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। वहीं तैयारियों पर संतुष्ट जताया गया है। जिसके बाद आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें