Advertisment

Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, जारी किया घोषणा पत्र

Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, जारी किया घोषणा पत्रNikay Chunav: Congress ready for civic polls, released manifesto

author-image
Bansal News
Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, जारी किया घोषणा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के दंगल के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चुनाव के लिए 30 बिंदुओं पर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में जमीन का पट्टा देने, जमीन पर मालिकाना हक जैसे कई वादे किए गए हैं, कांग्रेस ने शहरी इलाकों में बाजारों को डेवलप करने और सभी को राशनकार्ड उपलब्ध कराने का वादा किया है। साथ ही सस्ती दवा और पैथोलॉजी सेवा देने का भी कांग्रेस ने वादा किया है। घोषणा पत्र में कांग्रेस ने स्लम एरिया में मोबाइल सुविधा देने और शहरों में मलबा और नाली प्रबंधन योजना शुरू करने की भी बात की है।
चुनाव की तारीखों का एलान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। 20 दिंसबर को निकाय चुनाव की वोटिंग होगी, वहीं नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। इसके साथ ही 10 जिलों के 15 निकायों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। निकाय चुनाव के लिए एक हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं यह चुनाव छत्तीसगढ़ बेलेट पेपर से होंगे।
17 वार्ड में होना है उपचुनाव
चुनाव 17 वार्ड में होना है जिसमें 4 निगम, 5 नगर पालिका, 6 नगर पंचायत हैं। वहीं चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। मंगलाव को सचिव कलेक्टर और एसपी की बैठक ली गई थी। जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। वहीं तैयारियों पर संतुष्ट जताया गया है। जिसके बाद आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है।

Advertisment
mp latest news CG hindi news CG news Bansal News MP Breaking News MP news mp hindi news cg today news bansal news live CG in Hindi News CG Today Latest News kamal nath news mp cg latest news mp in hindi news mp latest news live MP Today Latest News MP today news NIKAY CHUNAV CG shivraj singh chouhan today news nagriya nikay chunav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें