/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/NIGHT-SKINCARE-ROUTINE.jpg)
Night Skin Routine: आज कि थकान भरी जीवनशैली में हम स्वयं का खाल रखना भूल ही जातें हैं। कई महिलाएं तो सोने से पहले थकान कि वजह से अपना फेस बिना धोये ही सो जातें हैं।
दिन भर की भागदौड़ के कारण आप एक सही स्किन रूटीन में ध्यान नहीं दे पातें हैं। लेकिन अगर रात को सोने से पहले ये काम कर लिए तो ग्लोइंग स्किन और सुन्दर स्किन पा सकतें हैं।
पानी से चेहरे को धोएं
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/her_face_other.jpg)
अगर आप दिन भर या एक स्किन रूटीन फॉलो नहीं कर पा रहें हैं तो रात को सोने से पहले कुछ बातों को फॉलो करके आप ग्लोइंग और सुन्दर त्वचा पा सकतें हैं।
आपको रात में सोने से पहले साफ पानी से चेहरे को धोना जरुरी है। इस काम से स्किन की अशुद्धियों काफी हद तक दूर हो सकती है।
फेस मास्क लगाएं
/bansal-news/media/post_attachments/applying-different-face-masks_2.jpg)
आपको रात में सोने से पहले अपने चेहरे फेस मास्क लगाना चाहिए। दिन भर स्किन को स्वस्थ और पौषक रखने का यह सबसे शानदार तरीका है। फेस मास्क से स्किन में नमी आती है। जो आपकी स्किन के लिए हर प्रकार से लाभदायक है।
फेस मॉइस्चराइजर लगाएं
/bansal-news/media/post_attachments/hubfs/iStock-1281638209.jpg)
रात को सोने से पहले आंखों के ऊपर क्रीम और फेस पर मॉइस्चराइजर लगाना जरुरी है। बता दें आंखों की सतह का हिस्सा काफी सेंसिटिव होता है। जिसकी अतिरिक्त देखभाल करने की जरूरत होती है।
आंखों के आस-पास की त्वचा पर हो रहे डार्क सर्कल्स को दूर करने के साथ ही झुर्रियों को दूर करने के लिए आंखों की क्रीम का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।
नाईट क्रीम लगाएं
/bansal-news/media/post_attachments/image/2023/May/Night-cream-tips.jpg)
चेहरे के लिए सोने से पहले नाईट क्रीम लगाना बहुत जरुरी है। नाईट क्रीम रात भर आपके चेहरे को ड्राई होने से रोकती है। इसलिए अपनी त्वचा के लिए अच्छी नाईट क्रीम का चयन करें।
जो आपकी त्वचा को निखारने के साथ-साथ मॉइस्चराइज रखने का काम करे।
NightSkincare, SkincareRoutine, GlowingSkin, BedtimeBeauty, HealthySkin
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें