Advertisment

Night Shift Duty: क्या आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट? Memory Loss का हो सकता है खतरा

Night Shift Duty: दुनियाभर में जॉब करने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। कई लोग मॉर्निंग शिफ्ट करना पसंद करते हैं तो कई लोगों को जनरल शिफ्ट पसंद आती है।

author-image
Bansal news
Night Shift Duty: क्या आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट?  Memory Loss का हो सकता है खतरा

Night Shift Duty: दुनियाभर में जॉब करने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। कई लोग मॉर्निंग शिफ्ट करना पसंद करते हैं तो कई लोगों को जनरल शिफ्ट (सुबह 9 से  शाम 5 बजे) पसंद आती है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें नाइट शिफ्ट करना ज्यादा अच्छा लगता है या मजबूरी में यह शिफ्ट करनी पड़ती है।

Advertisment

नाइट शिफ्ट करने वालों पर हाल ही में एक रिसर्च की गई है, जिसमें चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। इस रिसर्च में कहा गया है कि नाइट शिफ्ट करने वाले लोगों में मेमोरी लॉस(Memory Loss) का रिस्क बहुत ज्यादा है यानी ये लोग अपनी याददाश्त जल्दी खो सकते हैं।

कनाडा में यॉर्क यूनिवर्सिटी ने की रिसर्च

कनाडा में यॉर्क यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के मुताबिक, मेमोरी लॉस के अलावा इन लोगों को कॉग्निटिव इंपेयरमेंट की परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है, जिसमें सोचने-समझने की क्षमता बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है। ब्रेन हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है और बिहेवियर में भी काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इस स्टडी के लिए कुल 47,811 लोगों का डेटा इकट्ठा किया गया था। ये रिसर्च इस हफ्ते ओपन-एक्सेस जर्नल PLOS ONE में पब्लिश की गई है।

Advertisment

इन लोगों में मेमोरी लॉस का खतरा

रिसर्चर्स ने कहा कि इस अध्ययन के परिणाम यह बताते हैं कि रात के वक्त काम करने से मध्यम आयु वर्ग वाले और बुजुर्ग लोगों में याददाश्त खोने का खतरा रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि देर रात तक ऑफिस वर्क करने वालों में संज्ञानात्मक हानि (Cognitive Impairment) की दर 79 प्रतिशत ज्यादा होती है।

अगर आप ऑफिस वर्क या किसी और वजह से रातभर जागते रहते हैं तो आपमें याददाश्त से संबंधित समस्याओं से पीड़ित होने की संभावना ज्यादा है।

ओवरटाइम करने वाले भी खतरे में!

वहीं दूसरी ओर जो लोग अपने वर्किंग टाइम से ज्यादा काम करते हैं यानी ओवरटाइम करते हैं, ऐसे लोग अपनी भावनाओं, विचारों और काम का प्रबंधन सही तरीके से नहीं कर पाते या उन्हें ऐसा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक, 5 में से एक व्यक्ति यानी 21 प्रतिशत लोगों 8-9 घंटे की शिफ्ट के मुताबिक काम करते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Code of Conduct: आदर्श चुनाव आचार संहिता क्‍या होती है? जानिए चुनाव से पहले क्यों लगती है आचार संहिता

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन आ सकती है पीएम किसान की किस्त

Nobel Prize 2023: ये हैं शांति, साहित्य, चिकित्सा, भौतिकी और रसायन में इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेता, जानिए क्या है नोबेल प्राइज

Advertisment

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, आचार संहिता में लाड़ली बहना सहित तमाम योजना नहीं होगी बंद

History Of Currency: नोटों पर कैसे आई महात्मा गांधी की तस्वीर, जानिए करेंसी नोटों की पूरी कहानी

Night Shift Duty, Health News, Night Shift Effects, Reserach, Night Shift Health tips, Tips for Night Shift Workers, Night Shift Health Problems, Night Shift Work, Working Night Shift, Night Shift Problems, रात्रि पाली ड्यूटी, स्वास्थ्य समाचार, रात्रि पाली प्रभाव, शोध, रात्रि पाली स्वास्थ्य युक्तियाँ, रात्रि पाली में काम करने वालों के लिए सुझाव, रात्रि पाली में स्वास्थ्य समस्याएँ, रात्रि पाली में काम, रात्रि पाली में काम करना, रात्रि पाली में समस्याएँ

Advertisment
health news Night Shift Duty Night Shift Effects Night Shift Health Problems Night Shift Health tips Night Shift Problems Night Shift Work Reserach Tips for Night Shift Workers Working Night Shift
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें