Advertisment

Night Curfew In MP: प्रदेश में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, सीएम शिवराज ने बताया यह बड़ा कारण

Night Curfew In MP: प्रदेश में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, सीएम शिवराज ने बताया यह बड़ा कारण Night-curfew-will-not-be-imposed-in-the-state-CM-Shivraj-told-this-big-reason

author-image
Bansal News
Night Curfew In MP: प्रदेश में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, सीएम शिवराज ने बताया यह बड़ा कारण

भोपाल। महाराष्ट्र में अचानक कोरोना के केस बढ़ने के बाद मप्र सहित कई अन्य राज्यों की सरकारें कोरोना बचाव और रोकथाम के उपायों को लेकर एक बार फिर सजग दिख रही है। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए कुछ जिलों में लॉकडाउन और नाइटकर्फ्यू जैसी स्थिति बन रही थी। हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कर्फ्यू लगाने से इंकार कर दिया है। गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह ने जनता को संदेश दिया है। शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश से अभी कोरोना संकट टला नहीं है। हम अभी नाइट कर्फ्यू नहीं लगा रहे लेकिन परिस्थियां बिगड़ीं तो उस दिशा में अवश्य जाना होगा।

Advertisment

कोरोना को मिलकर हराना होगा
सीएम ने प्रदेशवासियों से कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना को हराना है। बता दें कि पिछले दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। इसके बाद मप्र में भी कोरोना संक्रमण दिखने लगा है। इंदौर में बीते एक सप्ताह से 100 से अधिक केस आ रहे हैं, जबकि भोपाल में यह संख्या 50 और 100 के बीच है। इसी को देखते हुए भोपाल और इंदौर में क्राइसिस मैनेजमेंट की आपात बैठक बुलाने के साथ कोरोना नियमों के सख्ती से पालन के निर्देश भी दिए गए हैं। कमेटी अब 24 घंटे के अंदर इन दोनों शहरों में किस तरह की और क्या सख्ती की  जा सकती है, इसे लेकर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी गई है। अब इस पर शु्क्रवार को होने वाली बैठक में फैसला लिया जा सकता है।

corona covid 19 Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News lockdown bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news corona niyam virus night curfew corona guidline maharastra sankraman corona mareej corona mareejo ki sankhya rule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें