Advertisment

Night Curfew: प्रदेश के इस जिले में 9 से सबुह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू,आदेश जारी

Night Curfew: प्रदेश के इस जिले में 9 से सबुह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू,आदेश जारीNight Curfew: Night curfew will remain in this district of the state from 9 am to 6 am, order issued

author-image
Bansal News
Night Curfew: प्रदेश के इस जिले में 9 से सबुह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू,आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बस्तर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिले में अब रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं जिले के सिनेमाघर,मॉल में सीमीत संख्या में ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों का पहला कोविड टेस्ट किया जाएगा उसके बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश मिल सकेगा।

Advertisment

प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 4120 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,27,433 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 136 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वहीं 222 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में सोमवार को चार मरीजों की मृत्यु हुई है।

इन जिलों में बढ़ा खतरा
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 4120 नए मामले आए हैं जिसमें रायपुर से 1185, दुर्ग से 479, राजनांदगांव से 237, बालोद से 38, बेमेतरा से 10, कबीरधाम से नौ, धमतरी से 20, बलौदाबाजार से 49, महासमुंद से 33, गरियाबंद से 15, बिलासपुर से 459, रायगढ़ से 342, कोरबा से 426, जांजगीर-चांपा से 207, मुंगेली से 15, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 18, सरगुजा से 79, कोरिया से 67, सूरजपुर से 40, बलरामपुर से 21, जशपुर से 162, बस्तर से 54, कोंडागांव से 12, दंतेवाड़ा से 29, सुकमा से 28, कांकेर से 38, नारायणपुर से 11 और बीजापुर से 37 मामले हैं।

delhi night curfew night curfew raipur night curfew 9 pm night curfew 9 pm to 6 am curfew in washim assam night curfew coronavirus night curfew karnataka imposes night curfew karnataka night curfew limited number of entry will be available in cinema halls malls night curfew extended night curfew from 9 pm Night curfew from 9 pm to 6 am night curfew imposed in maharashtra from 9pm to 6am night curfew imposed in maharashtra from tonight night curfew in ahmedabad night curfew in karnataka night curfew in maharashtra order for Bastar UP Night Curfew News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें